Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में बिहार की सियासत में गरमा-गर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं अब AIMIM के नेता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ ऐसा बयान दिया जो हैरान कर देने वाला था. दरअसल, सोमवार को ज़िले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोचा हाट में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आयोजित एक रैली में, उम्मीदवार तौसीफ़ आलम ने तेजस्वी यादव को उंगली काटने से लेकर आँख निकालने तक की धमकी दे डाली.
तेजस्वी यादव को दे डाली धमकी
इतना ही नहीं बल्कि ओवैसी को आतंकवादी कहे जाने का विरोध करते हुए, उन्होंने ये भी कहा कि अगर चारा चोर का बेटा ओवैसी पर उंगली उठाएगा, तो मैं उसकी उंगली काट दूंगा. अगर वो आंख उठाएगा, तो मैं उसकी आंख निकाल दूंगा. इतना ही नहीं इस बीच, एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ़ आलम ने जो धमकी विपक्ष के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को दी है उससे बिहार की सियासत में बवाल मच गया है.
ओवैसी का ले लिया बदला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजद और महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को आतंकवादी कहा गया था. जिसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए, तौसीफ़ आलम ने ओवैसी को 20 करोड़ मुसलमानों का नेता बताया और तेजस्वी यादव को चारा चोर का बेटा भी बताया है.
इतना ही नहीं इस मामले को लेकर तौसीफ आलम ने असदुद्दीन ओवैसी के सामने तेजस्वी यादव को धमकी दी. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आज 20 करोड़ मुसलमानों की आवाज़ बन गए हैं. अगर आप उनकी आंखों में देखेंगे, तो वो आपकी आँखें निकाल लेंगे, अगर आप उंगली उठाएँगे, तो वो आपकी आँखें काट देंगे. अगर आप संभलकर बात नहीं करेंगे, तो वो आपकी आँखें काट देंगे.
तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में दहाड़े तेज प्रताप! ‘भाई’ को लेकर कह दी ऐसी-ऐसी बातें; जानकर उड़ेंगे होश
बिहार में बज गई चुनावी घंटी! जानिए कितने बजे शुरू होगी वोटिंग? किन-किन सीटों पर पहले चरण में मतदान