Home > विदेश > US Shutdown: अमेरिका में ठप हो गई हवाई यात्रा, काम पर नहीं लौट रहे हवाई कर्मी

US Shutdown: अमेरिका में ठप हो गई हवाई यात्रा, काम पर नहीं लौट रहे हवाई कर्मी

US Shutdown: जैसा की सभी को पता है कि कुछ दिनों से अमेरिका बंद चल रहा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि वहां के हवाई यात्रा की सेवा को भी बंद कर दिया गया है.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 4, 2025 2:39:15 PM IST



US Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन को 34 दिन हो चुके हैं और इसका सीधा असर अब देश की हवाई व्यवस्था पर दिखाई देने लगा है. हवाई अड्डों पर लंबी कतारें, उड़ानों में देरी और यात्रियों की बढ़ती परेशानियां सरकार की बंदी का नतीजा बन गई हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और सेफटी जांच में लगे TSA कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.

सरकारी बंदी के कारण हजारों हवाई कर्मियों को पिछले एक महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके बावजूद कई लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कई कर्मचारी अब काम पर नहीं लौट रहे, क्योंकि घर के खर्च और जरूरी जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. कई कंट्रोलर ज्यादा काम या दूसरी नौकरियां करने को मजबूर हैं ताकि रोजमर्रा की जिंदगी चल सके.

इससे हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग रही हैं और सुरक्षा जांच में तीन-तीन घंटे तक का समय लग रहा है. यात्रियों के मन में भी सेफटी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

 यूनियन का बयान 

नेशनल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निक डेनियल्स ने बताया कि ये स्थिति कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ हवाई यातायात प्रणाली पहले से कम सेफ होती जा रही है. उनके अनुसार, “हमसे उम्मीद की जाती है कि हम पूरी एकाग्रता के साथ काम करें, लेकिन जब दिमाग में किराए और बिलों की चिंता हो, तो ध्यान केंद्रित करना कठिन हो जाता है.”

परिवहन मंत्री का बयान 

अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने माना कि उड़ानों में देरी एक जरूरी कदम है. उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण सिस्टम पर दबाव है और हम सेफटी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. यदि हालात और बिगड़े तो हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद भी किया जा सकता है.

मेन एयरपोर्ट्स पर बिगड़े हालात

शिकागो, डेनवर, ह्यूस्टन और नेवार्क जैसे बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानों में भारी देरी देखी जा रही है. ह्यूस्टन के बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट ने यात्रियों को पहले ही आगाह किया है कि सुरक्षा जांच में लंबा समय लग सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, कई TSA कर्मचारी अब अनुपस्थित रहने लगे हैं क्योंकि उन्हें परिवार की जरूरतों को प्राथमिकता देनी पड़ रही है. एंब्री-रिडल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइक मैककॉर्मिक ने कहा कि कंट्रोलर समझ रहे हैं कि अगर वे पूरी तरह ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे, तो काम से दूर रहना ही सेफ ऑप्शन है. यही सावधानी अभी हवाई व्यवस्था को किसी बड़े हादसे से बचा रही है.
 

Advertisement