Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > क्या Virat Kohli हैं ‘बेवफा’? Anushka Sharma के रिएक्शन ने दिया फैंस को झटका

क्या Virat Kohli हैं ‘बेवफा’? Anushka Sharma के रिएक्शन ने दिया फैंस को झटका

Anushka-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को 'बेवफा' बताने वाली एक वीडियो पर अपना रिएक्शन दे डाला है. अनुष्का का रिएक्शन देख फैंस का दिमाग घूम गया है.

By: Prachi Tandon | Published: November 4, 2025 12:24:04 PM IST



Anushka Sharma Like Viral Reel: अनुष्का शर्मा फिल्मों और बॉलीवुड से दूर अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. वह अपनी प्राइवेट लाइफ भी रिवील करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन जब भी वह विराट कोहली के साथ नजर आती हैं तो फैंस बलाइयां लेना नहीं छोड़ते हैं. जी हां, अनुष्का और विराट जैसे प्यार-लवस्टोरी की हर कोई कामना करता है. मगर हाल में एक वायरल वीडियो पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लाइक ने फैंस का दिमाग हिलाकर रख दिया है. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को बेवफा बताने वाली रील पर लाइक किया है, जिसके बाद तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. 

क्या विराट कोहली हैं ‘बेवफा’?

अनुष्का शर्मा के लाइक के बारे में जानकर अगर आप यह सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस और विराट कोहली (Virat Kohli) की पर्सनल लाइफ से जुड़ा यह मामला है तो जरा यहीं रुक जाइए. क्योंकि, यह एक फनी रील का मामला है जिसपर अनुष्का शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है. विराट कोहली को लेकर एक फैन ने रील बनाई थी, जिसमें किक्रेटर के एक स्टेटमेंट पर फैन ने दिल टूटने का रिएक्शन मजेदार तरह से दिखाया था. 

विराट कोहली (Virat Kohli News) के एक स्टेटमेंट पर रील तैयार की गई थी, जिसमें क्रिकेटर ने कहा था कि जब उनका डाउनफॉल था तब पत्नी अनुष्का शर्मा ने हमेशा साथ दिया है. विराट के इसी स्टेटमेंट पर फैन ने हताश होने का नाटक करते हुए, रोते हुए और अलग-अलग एक्ट करते हुए वीडियो बनाई थी. इस रील के साथ कैप्शन भी है कि जब विराट कोहली ने कहा कि उनके पतन के दौरान सिर्फ अनुष्का शर्मा ने ही साथ दिया. इस रील के साथ बैकग्राउंड में ‘बेवफा’ गाना भी पोस्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें: AI ने ‘महाभारत’ में किया बेड़ागर्क, मॉडर्न फर्नीचर देख आई मीम्स की बाढ़; गंगा और भीष्म वाले सीन पर मचा बवाल

अनुष्का शर्मा का लाइक बना चर्चा का हिस्सा 

बता दें, इसी वायरल रील पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Instagram) ने लाइक किया है. अनुष्का शर्मा के वीडियो लाइक करने के बाद फैंस ने कमेंट बॉक्स में अजब-गजब कमेंट्स करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, अनुष्का भाभी ने लाइक किया. एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, वह वाकई मजेदार महिला हैं,हाहाहा. तो दूसरे ने लिखा, कोई आश्चर्य नहीं कि मैडम ने कोहली साहब को चुन लिया…तो एक अन्य ने लिखा, पूरा कंट्रोल रखा है भाभी जी ने. 

ये भी पढ़ें: कनाडा में Madhuri Dixit के शो पर भड़के लोग, गुस्से में कर डाली कानूनी एक्शन की मांग

Advertisement