Home > क्राइम > चलती ट्रेन में खून! सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या, कोच अटेंडेंट कैसे हुआ गिरफ्तार

चलती ट्रेन में खून! सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या, कोच अटेंडेंट कैसे हुआ गिरफ्तार

रविवार की देर रात जम्मूतवी-एक्सप्रेस (Sabarmati Express) में, लूणकरणसर (Lunkaransar) और बीकानेर (Bikaner) के बीच, गुजरात के सेना के जवान (Army personnel from Gujarat) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उनका विवाद ट्रेन के कोच अटेंडेंटों से हुआ था, जिसके बाद एक अटेंडेंट ने उन पर चाकू से तेजी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जीआरपी (GRP) ने एक अटेंडेंट (Attendent) को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 4, 2025 12:20:04 PM IST



Army Jawan Murder Case: राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में सेना के एक जवान की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है. यह चौंका देने वाली वारदात रविवार की देर रात जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) में हुई. 

कब और कैसी हुई पूरी वारदात?

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के रहने वाले जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से ट्रेन में सवार होकर बीकानेर आ रहे थे. लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चलती ट्रेन में, उनका कोच अटेंडेंटों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक कोच अटेंडेंट ने जिगर कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस भयानक हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. 

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम 

गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत बीकानेर के पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) के सीआई आनंद गिला ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 2 तारीख की रात लगभग 11 बजे की है, जब ट्रेन लोनकण रेलवे स्टेशन से निकली थी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि झगड़े के बाद आरोपी अटेंडेंट ने चाकू से हमला किया था जिससे उनकी मौत हो गई. 

कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई? 

पुलिस ने इस घटना में एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.  जीआरपी इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है ताकि वारदात के सही कारणों और इसमें शामिल सभी लोगों का जल्द ही पता लगाया जा सके. यह घटना चलती ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. 

Advertisement