Vastu Tips For Sleep: कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नींद नहीं आती है. कई बार आपकी नींद बुरे सपनों की वजह से टूट जाती है. बुरे या डरावने सपने आते ही आपको रातभर बेचैनी होने लगती है. कई बार आपको पूरी रात नींद भी नहीं आती है. तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय बताए गए हैं?
रात में अगर सोते वक्त आपकी नींद बुरे सपनों की वजह से खराब हो रही है तो आपको मोती का उपाय करना चाहिए. मोती को सोने से पहले अपने तकिया के नीचे रख लें. इससे मोती में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है. ऐसा करने से आपको सुकून मिलता है और बुरे सपने भी नहीं आते हैं. गलत या बुरे तरह के सपनों से बचाव के लिए आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए फिटकारी को किसी कपड़े में बांध लीजिए, फिर इस पोटली को सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें. ऐसा करने से नकारात्मक विचार दूर होते हैं.
Premanand Maharaj: बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए कौन-कौन सा दिन होता है शुभ?
आज के समय में कई तरह के क्रिस्टल आते हैं, जो आपकी जिंदगी को आसान बना सकते है. एक क्रिस्टल है अमेथिस्ट, जो कई चीजों में काम आ सकता है. इसको रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और आपके मन में बुरे सपने नहीं आते हैं.