Renault Duster 2026 : कई महीनों की अटकलों के बाद रेनॉल्ट ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसकी फेमस एसयूवी डस्टर (Renault Duster) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है. कंपनी ने बताया है कि नई डस्टर को 26 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा. ये वही तारीख है जिस दिन भारत गणतंत्र दिवस मनाता है, इसलिए ये लॉन्च कंपनी के लिए भी खास होने वाला है.
साल 2012 में पहली बार भारत में डस्टर आई थी और तभी से 4.2 मीटर से 4.4 मीटर वाले एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत हुई थी. काफी लंबे समय के बाद अब ये गाड़ी फिर से ने अवतार में बाजार में आने वाली है.
निर्माण और प्लेटफॉर्म
नई रेनॉल्ट डस्टर 2026 को यूरोपियन मॉडल्स में इस्तेमाल होने वाले CMF-B प्लेटफॉर्म के भारतीय संस्करण पर तैयार किया जाएगा. इसका निर्माण तमिलनाडु के चेन्नई के पास स्थित रेनॉल्ट-निसान फैक्टरी में होगा. ये वही प्लांट है जहां पहले की कई लोकप्रिय रेनॉल्ट कारें भी बनी हैं.
रेनॉल्ट इंडिया का कहना है कि डस्टर की वापसी न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि पूरे मिडसाइज एसयूवी बाजार के लिए अहम होगी. आज भारत में बिकने वाली करीब 25% पैसेंजर कारें इसी सेगमेंट की हैं, जिसमें करीब दर्जनभर कंपनियां अपनी गाड़ियां बेच रही हैं.
डिजाइन और फीचर्स
रेनॉल्ट ग्रुप इंडिया के सीईओ स्टीफन डेब्लेज के अनुसार नई डस्टर अपने पुराने पहचान वाले दमदार लुक को बनाए रखेगी, लेकिन इसके डिजाइन में आधुनिकता और नए फीचर जोड़े जाएंगे.
कार के केबिन को ड्राइवर-केंद्रित बनाया जाएगा, जिसमें ऊंचा सेंटर कंसोल और शानदार डैशबोर्ड डिजाइन होगा. इसमें 10.1-इंच का OpenR इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. इसके साथ 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे माडर्न फीचर मिलेंगे.
सुरक्षा और इंजन ऑप्शन
सुरक्षा के मामले में नई डस्टर को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं.
इंजन ऑप्शन की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेंगे, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध होंगे. कंपनी भविष्य में हाइब्रिड वर्जन लाने की भी योजना बना रही है.
किससे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में नई डस्टर का मुकाबला कई मजबूत एसयूवी से होगा. इनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और होंडा एलिवेट जैसी कारें शामिल हैं.