Home > Chunav > मालामाल हो जाएंगी बिहार की महिलाएं! इस तारीख को खाते में आएगी 30 हजार की रकम; तेजस्वी का बड़ा ऐलान

मालामाल हो जाएंगी बिहार की महिलाएं! इस तारीख को खाते में आएगी 30 हजार की रकम; तेजस्वी का बड़ा ऐलान

Bihar Chunav 2025: पिछले सप्ताह विपक्ष द्वारा जारी घोषणापत्र के अनुसार, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पांच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था.हालांकि, यादव ने कहा कि वे बिहार की "माताओं और बहनों की मांग" पर 14 जनवरी को पूरी राशि हस्तांतरित कर देंगे.

By: Heena Khan | Published: November 4, 2025 10:52:36 AM IST



Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर वे बिहार में सत्ता में आते हैं तो वे महिलाओं को 30,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, ताकि सत्तारूढ़ एनडीए की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुकाबला किया जा सके, जिसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10,000 रुपये पहले ही स्थानांतरित किए जा चुके हैं.

महिलाओं के खातों में आएगी 30 हजार की रकम

दरअसल,राज्य में चुनाव से दो दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव ने कहा कि वे अगले साल मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन अपनी ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 30,000 रुपये देंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं कई जगहों पर गया हूँ और महिलाओं से बातचीत की है. बिहार की सभी माताएं और बहनें ‘माई बहन मान योजना’ को लेकर उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि इस योजना से उन्हें आर्थिक न्याय मिलेगा.”

जानिए कब आएंगे पैसे ?

पिछले सप्ताह विपक्ष द्वारा जारी घोषणापत्र के अनुसार, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पांच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था.हालांकि, यादव ने कहा कि वे बिहार की “माताओं और बहनों की मांग” पर 14 जनवरी को पूरी राशि हस्तांतरित कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस के रूप में धान पर 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे. बिहार में मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होना है. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

अगर कर लिए दो निकाह, ‘मियां भाई’ को चैन से नहीं रहने देंगे हिमंत बिस्वा सरमा? असम में CM की दहाड़!

Advertisement