UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात में हल्का कोहरा या धुंध छाई रहने की संभावना है. साथ ही, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के दोनों मंडलों में मौसम शुष्क रहा है. लखनऊ के अमौसी स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगी. इन जिलों में वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली और आसपास के जिले शामिल हैं.
तापमान में आएगी गिरावट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 नवंबर को मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों को ग्रीन ज़ोन में डाल दिया है. 6 और 7 नवंबर को भी मौसमठंडा रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. लेकिन, अगले पाँच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
जानिए कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है. दिन में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना भी बनी हुई है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य ही रहने वाला है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. नोएडा में भी आज मौसम सुहावना रहेगा. इसके अलावा, गाजियाबाद, मथुरा, कानपुर, झाँसी, ललितपुर, अलीगढ़, रामपुर और बरेली समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
Delhi Rain: राजधानी में होगी झमाझम बारिश, छट जाएगी सारी धुंध, IMD ने Delhi-NCR में जारी किया अलर्ट