Home > विदेश > भारत के करीबी दोस्त ने दिया ड्रैगन को तगड़ा झटका, चीनी कारों को किया बैन; जानें क्या है वजह?

भारत के करीबी दोस्त ने दिया ड्रैगन को तगड़ा झटका, चीनी कारों को किया बैन; जानें क्या है वजह?

China tech ban: इजरायली खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि ये गाड़ियां जासूसी के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं, जिनके जरिए संवेदनशील सूचनाएं लीक हो सकती हैं.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 4, 2025 3:13:04 AM IST



Israel Chinese Car Ban: इजराइल ने चीन में बनी गाड़ियों पर नो-एंट्री का सख्त आदेश जारी किया है. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है, क्योंकि इजरायली खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि ये गाड़ियां जासूसी के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 700 ‘मेड इन चाइना’ गाड़ियां, जिन्हें इजराइल के सरकारी अधिकारी और सैन्य अफसर इस्तेमाल कर रहे थे, अब जांच के घेरे में हैं.

संवेदनशील सूचनाएं लीक होने का डर

यरुशलम में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन गाड़ियों में लगे कैमरे, सेंसर और कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए संवेदनशील सूचनाएं लीक हो सकती हैं. यही कारण है कि इजराइली सेना (IDF) ने तत्काल प्रभाव से इन वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में यह कार्रवाई उन अधिकारियों पर केंद्रित है जो संवेदनशील पदों पर हैं. अधिकतर संदिग्ध गाड़ियां 7-सीटर मॉडल की हैं और उम्मीद है कि यह प्रक्रिया मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी.

Pakistan के अफसरों का अपहरण कर उनके साथ क्या कर रहे हैं आतंकवादी? सुन मुनीर का भी फट गया कलेजा

चीनी तकनीक और उपकरणों पर जासूसी का शक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल ने चीनी वाहनों में लगे इन उपकरणों को “गंभीर खतरे की श्रेणी” में रखा है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस जासूसी के ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किए हैं. यह कदम अमेरिका और ब्रिटेन जैसी पश्चिमी शक्तियों की नीति के अनुरूप है, जिन्होंने पहले ही अपने संवेदनशील ठिकानों पर चीनी तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है.

इजरायल-चीन के बीच तवान

इजराइल की इस कार्रवाई के राजनीतिक मायने भी हैं. चीन, गाजा युद्ध और फिलिस्तीन के मुद्दे पर इजराइल और अमेरिका की आलोचना करता रहा है. वह बार-बार मानवाधिकार उल्लंघन और नरसंहार के आरोप उठाता रहा है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब जासूसी के शक के चलते यह तनाव और गहराने की संभावना है.

मिडिल ईस्ट में खत्म होगी जंग, ट्रंप को माननी होगी खामेनेई की ये शर्त; क्या ईरान अमेरिका बनेंगे दोस्त?

Advertisement