ICC Women’s World Cup Final 2025: महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. यह भारतीय महिला टीम का पहला ICC खिताब भी है. टीम 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई थी. हालांकि, इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की.
दिल्ली में होगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली जाएगी. टीम फिलहाल मुंबई में है और बुधवार (4 नवंबर) को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे और एकता की सराहना की.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन कौशल और आत्मविश्वास से भरा था. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का परिचय दिया. हमारी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन टीमों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.
यह भी पढ़ें: Top 5 Richest Indian Women Cricketer: ये हैं भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर
BCCI जश्न की प्लानिंग में व्यस्त
बीसीसीआई अभी भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने की योजना पर विचार कर रहा है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि फिलहाल किसी जीत की परेड की योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ICC की बैठकों में भाग लेने के लिए दुबई जा रहा हूं. कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां जा रहे हैं, इसलिए हम लौटने के बाद उचित योजनाएं बनाएंगे.
भारतीय महिला टीम का लीग स्टेज में प्रदर्शन कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा. टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले हार गई. हालांकि, उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से 52 रनों से हरा दिया.