Home > राजस्थान > तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने 17 वाहनों में एक साथ मारी टक्कर, 11 की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल

तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने 17 वाहनों में एक साथ मारी टक्कर, 11 की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल

Jaipur Road Accident News: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास एक तेज़ रफ़्तार डम्पर ट्रक ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज़्यादा घायल हो गए.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 3, 2025 4:34:57 PM IST



Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के जयपुर में एक और हादसे की खबर सामने आ रही है. कल रात में ही जयपुर से महज 400 मीटर की दूरी पर फलोदी में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. अब एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. जिसको लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास एक तेज़ रफ़्तार डम्पर ट्रक ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज़्यादा घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने क्या बताया? (What did the police say?)

इस पूरे मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खाली डम्पर लोहा मंडी पेट्रोल पंप से रोड नंबर 14 की ओर जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और लगभग 300 मीटर तक वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मारता रहा. जानकारी सामने आ रही है कि ट्रक के रुकने से पहले कई कारें, बाइक और लोग उसके रास्ते में आ गए. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया और दुर्घटनास्थल से यातायात को डायवर्ट किया गया.

यह भी पढ़ें :- 

जयपुर से महज 400 किलोमीटर दूर खड़े ट्रेलर से टकराई बस, 18 की मौत; 3 घायल

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जताया दुख (Chief Minister Bhajan Lal Sharma expressed grief)

जयपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने राहत व्यवस्था की निगरानी के लिए मंत्री झावर सिंह खर्रा और केके बिश्नोई को कांवटिया अस्पताल और मंत्री सुरेश रावत और सुमित गोदारा को एसएमएस अस्पताल भेजा. इसके अलावा, भजन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और उन्होंने ज़िला कलेक्टर और अस्पताल अधिकारियों को चिकित्सा सेवा में कोई कमी न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

पोस्ट लिखकर जताया दुख (Expressed grief by writing a post)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि जयपुर के हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिसमें भारी जनहानि हुई है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.”

यह भी पढ़ें :- 

जयपुर के किस स्कूल में छात्रा ने छठी मंजिल से लगाई छलांग, तस्वीर आई सामने

Advertisement