Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान में 3 दिन से भी कम समय बचा है. इसी बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होने ये बयान अपने बड़े भाई और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को लेकर दिया है.
Tej Pratap Yadav को लेकर कही ये बात
तेज प्रताप यादव ने कहा कि “कल वे(तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया. सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं राघोपुर में मेरा कार्यक्रम है. राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे.”
#WATCH पटना (बिहार): जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “कल वे(तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं… राघोपुर में… pic.twitter.com/GidmLx61vt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे-तेज प्रताप यादव
राहुल गांधी को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि “जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा. रोज़गार की बात करें, यहां रोज़गार मिल ही नहीं रहा.जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से वही जानेंगे उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए.”
दो चरणों में होगा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान होगा. बिहार में सामान्य वर्ग की 203 सीटें, एससी वर्ग की 38 सीटें और एसटी वर्ग की 2 सीटें हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को मतगणना के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.
74.3 मिलियन मतदाता
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 74.3 मिलियन मतदाता हैं. इसमें लगभग 39.2 मिलियन पुरुष, 35 मिलियन महिलाएं और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. ये आंकड़े 30 सितंबर, 2025 तक मान्य हैं.
भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की RDI स्कीम, जानें क्या है इसमें खास?