Home > Chunav > क्या होता है देसी कट्टा, कितनी होती है कीमत? जिसे पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में बार-बार बोलकर महागठबंधन को मुसीबत में डाला!

क्या होता है देसी कट्टा, कितनी होती है कीमत? जिसे पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में बार-बार बोलकर महागठबंधन को मुसीबत में डाला!

what is Katta: देसी कट्टा क्या है? आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि देसी कट्टा क्या होता है और इसकी कीमत क्या होती है. साथ ही ये भी बताएंगे कि PM मोदी ने बिहार चुनाव में कट्टे का जिक्र करते हुए कैसे विपक्षी पार्टियों को घेरा?

By: Heena Khan | Published: November 3, 2025 1:17:00 PM IST



Bihar Election 2025: आज के दौर में बढ़ते अपराध ने आम जनता के मन में डर पैदा कर दिया है. चाहे बिहार हो यूपी हो या फिर दिल्ली हर जगह गंगवार ने एक अलग ही रूप धारण कर लिया है. .चलते-फिरते कहीं भी कभी भी सरेआम गोलीबारी होने लगती है. हर चौथे युवक के हाथ में आप आसानी से देसी कट्टा देख सकते हैं. एक छोटी सी पिस्तौल ने ना जाने कितने बेगुनाहों की जान ले ली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये देसी कट्टा क्या है? आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि देसी कट्टा क्या होता है और इसकी कीमत क्या होती है. साथ ही ये भी बताएंगे कि PM मोदी ने बिहार चुनाव में कट्टे का जिक्र करते हुए कैसे विपक्षी पार्टियों को घेरा?

कट्टे को लेकर क्या बोले थे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस और राजद सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके शासन की पहचान 5 ‘K’ में निहित है. इसके बाद उन्होंने इन 5 ‘K’ के पीछे के रहस्य का खुलासा किया. उन्होंने इन्हें “कट्टा, क्रूरता, कटूता, कुशासन और करप्शन” के रूप में परिभाषित किया. इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि क्या यही जंगलराज, राजद और उसके सहयोगियों की पहचान है. प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या जहां कट्टे और क्रूरता का बोलबाला हो, वहां कानून नाकाम हो जाता है? जहां कटूता हो, वहां क्या समाज में सद्भावना रह सकती है? क्या ऐसे लोग बिहार का भला कर सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि बिहार को फलने-फूलने के लिए उद्योग की ज़रूरत है, जिसके लिए ज़मीन, बिजली, कनेक्टिविटी और क़ानून का राज ज़रूरी है. क्या ज़मीन हड़पने का इतिहास रखने वाले लोग किसी उद्योग के लिए ज़मीन देंगे? क्या बिहार को लालटेन युग में रखने वाले लोग बिजली देंगे? क्या रेलवे को लूटने वाले लोग कनेक्टिविटी देंगे?

क्या होता है कट्टा ?

दरअसल, कट्टा एक हैंडगन है, लेकिन यह स्वदेशी है. भारत के कई राज्यों में इसे कट्टा, तमंचा आदि नामों से जाना जाता है. इसका इस्तेमाल अक्सर फिल्मों और वेब सीरीज़ में देखा जाता है, खासकर अगर फिल्म उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या बिहार में सेट हो. यह वास्तव में एक अवैध हथियार है, और इसका व्यापक रूप से व्यापार होता है. इसे लोड करके एक बार में केवल एक ही गोली चलाई जा सकती है. गोलियों की संख्या कट्टा की नली से तय होती है. इसकी रेंज काफी कम है, लेकिन यह विश्वसनीय नहीं है. इसकी नली फट भी सकती है, जिससे लोग घायल हो सकते हैं.

क्या होती है देसी कट्टे की कीमत ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देसी कट्टा अलग अलग रज्यों में अलग अलग कीमत पर मिलता है, साथ ही बता दें, इसकी खरीदारी भी अवैध है. आपको बता दें देसी कट्टे की कीमत 4 हजार से 10 हजार तक हो सकती है. 

इंडिया गठबंधन में तीन बंदर! CM Yogi ने राहुल के बाद कर दिया तेजस्वी-अखिलेश का ‘नामकरण’

Advertisement