Home > Chunav > इंडिया गठबंधन में तीन बंदर! CM Yogi ने राहुल के बाद कर दिया तेजस्वी-अखिलेश का ‘नामकरण’

इंडिया गठबंधन में तीन बंदर! CM Yogi ने राहुल के बाद कर दिया तेजस्वी-अखिलेश का ‘नामकरण’

CM Yogi News: दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय गठबंधन में तीन बंदर शामिल हो गए हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू. योगी ने कहा कि पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सच नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता.

By: Heena Khan | Last Updated: November 3, 2025 12:38:43 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. वहीं 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बोलीं, जो राजनीतिक विवाद का केंद्र बन सकता है. दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय गठबंधन में तीन बंदर शामिल हो गए हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू. योगी ने कहा कि पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सच नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता.

जानिए क्या बोले CM Yogi

इतना ही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरों में देश के खिलाफ बोलते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के कार्यकाल में बिहार में नरसंहार हुए, लेकिन अब राज्य में न अराजकता है, न दंगे. मिथिला में अब सब ठीक है.

पत्नी ज्योति सिंह को पवन अपनी जिंदगी में देंगे एंट्री या आएगी तलाक की नौबत? पावर स्टार ने दे दिया सिग्नल

NDA को लेकर क्या बोले CM Yogi

वहीं बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर हम बंटेंगे नहीं, तो कटेंगे नहीं, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. एनडीए की जीत बिहार की जीत से जोड़कर देखा जाना चाहिए. सीएम योगी ने आगे कहा, “केवटी विधानसभा सीट से मुरारी मोहन झा की जीत सुनिश्चित करें और असामाजिक तत्वों और दंगाइयों को पनपने न दें.” सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हम पेशेवर अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलाते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से स्थापित करें.”

Delhi-NCR Earthquake: कांपी राजधानी! आधी रात को डोली Delhi-NCR की धरती, भूकंप के झटकों से डरे लोग

Advertisement