Home > एस्ट्रो > Surya Gochar 2025: 6 नवंबर के दिन सूर्य देव करेंगे विशाखा नक्षत्र में प्रवेश, 3 राशियों को होगा लाभ, कामयाबी चूमेगी कदम

Surya Gochar 2025: 6 नवंबर के दिन सूर्य देव करेंगे विशाखा नक्षत्र में प्रवेश, 3 राशियों को होगा लाभ, कामयाबी चूमेगी कदम

Surya Gochar 2025 Lucky Zodiac Signs: 6 नवंबर के दिन सूर्य देव विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं और विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं. ऐसे में सूर्य का यह गोचर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर अपना प्रभाव डालने वाला है, लेकिन 6 नवंबर के दिन हो रहे सूर्य के गोचर से 3 राशि वालें लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है.

By: chhaya sharma | Published: November 3, 2025 12:10:57 PM IST



Surya Gochar 2025 Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य ग्रह को  आत्मा, स्वास्थ्य, नेतृत्व और पिता का कारक माना जाता है और सूर्य सफलता, सम्मान, इच्छाशक्ति और प्रशासनिक कौशल को भी दर्शाता है. इसलिए कहा जाता हैं जिस पर सूर्य देव की कृपा हो, उसको जीवन सूर्य के प्रकाश की तरह जगमगाता है और वो व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करती है. सूर्य समय-समय पर राशि परिवर्तन और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी के जीवन पर पड़ता है. 

सूर्य देव कर रहे हैं नक्षत्र परिवरितन ( 6 November 2025 Sun Transit In Vishakha Nakshatra)

सूर्य ग्रह इस समय तुला राशि में विराजमान है, लेकिन 6 नवंबर के दिन सूर्य देव गुरु के नक्षत्र यानी विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 6 नवंबर गुरुवार के दिन दोपहर 2 बजकर 59 मिनट पर विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं और सूर्य के इस गोचर का असर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ेगा. कुछ राशियों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है, तो कुछ राशियां इस दौरान काफी ज्यादा लाभ में आने वाली हैं. चलिए जानते हैं  यहां 6 नवंबर के दिन हो रहे सूर्य के गोचर से किन-किन राशियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा.

6 नवंबर को हो रहे सूर्य के गोचर से इन 3 राशियों को मिलेगा सबसे जयादा लाभ 

 मेष राशिफल (6 November 2025 Aries Horoscope)

मेष राशि (Aries): 6 नवंबर के दिन हो रहे सुर्य गोचर से मेष राशिवालों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. सूर्य की कृपा से समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकीत हैं. रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर होने वाली है, आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. घर-परिवार और पूर्वजों का आशीर्वाद आपको सफलता दिलायेगा. व्यापार से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती हैं.

सिंह राशिफल (6 November 2025 Leo Horoscope)

सिंह राशि (Leo): 6 नवंबर के दिन सूर्य देव विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, इस गोचर से सिंह राशि के लोगों को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है. कोई  गुड न्यूज आपको इस दौरान सुनने को मिल सकती हैं, परिवार में पिता से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. प्रॉपर्टी में किया गया कोई पुराना निवेश आपको लाभ दिला सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. सेहत इस दौरान अच्छी रहने वाली है. व्यापर में भी आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है 

कन्या राशिफल (6 November 2025 Virgo Horoscope)

कन्या राशि (Virgo):  6 नवंबर के दिन हो रहे सुर्य गोचर से कन्या राशि के लोगों को लाभ मिल सकता है. धन संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है. परिवार के साथ रिश्तों में मधुरता आयेगी. कारोबारी को बड़े प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा. लंबे समय से रुके काम में अब तेजी दिखेंगी. नए काम की शुरुआत करने का सोच रहे हैं, तो इस दौरान किसी अनुभवी व्यक्ति की सलहा से शुरु कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement