Home > Chunav > Azam Khan को बिहार जाने में क्यों लग रहा है डर? सुन तेजस्वी और राहुल के उड़ जाएंगे होश

Azam Khan को बिहार जाने में क्यों लग रहा है डर? सुन तेजस्वी और राहुल के उड़ जाएंगे होश

Bihar Election 2025: सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) ने बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बयान दिया है. सपा नेता ने कहा कि बिहार में जंगलराज है, और उस जंगलराज में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 3, 2025 12:13:42 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान में 3 दिन से भी कम समय बचा है. वहीं इसी बीच सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) ने बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बयान दिया है. मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में, जब उनसे बिहार चुनाव प्रचार न करने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वहां जाने के लिए मेरे पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. जो सुरक्षा दी गई थी, वह वाई श्रेणी की थी. मैंने आपको पत्र लिखकर इसकी वजह पूछी थी. कृपया पूरी जानकारी दें. मैंने वाई श्रेणी के अलावा कुछ और कहा था. खैर, वह तो पुरानी बात हो गई.”

बिहार में जंगलराज है-आज़म

आज़म ने आगे कहा कि कहा जा रहा है कि बिहार में जंगलराज है, और उस जंगलराज में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है. मुझे उम्मीद है कि जंगलराज जल्द ही खत्म हो जाएगा, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरा संदेश आपके ज़रिए पहुंचाया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे अगर मैं वहां पहुंचता. कमज़ोर और अकलियतों के वोट नहीं बंटने चाहिए. मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर हमारे जिस्म को तकसीम करना चाहते हो, जो कभी जुड़ ही न सके तो तुम भी तकसीम हो जाना, वरना एक साथ रहना और लोकतंत्र को बचा कर रखना.

किसी के धोखे में मत आना-आज़म

आज़म ने कहा, “भावनात्मक नारों के झांसे में मत आना. किसी के धोखे में मत आना. ये देखो फायदा बंटने में है या एक साथ रहने में है. ओवैसी द्वारा पीडीए पर पूछे गए सवाल, जिसमें एम का मुद्दा उठाया गया था, के बारे में उन्होंने कहा, “अभी उनसे पूछ लीजिए. मुझे जो कहना था, वो कह दिया है.” बिहार में किसी मुसलमान के उप-मुख्यमंत्री न होने के बारे में उन्होंने कहा, हमारे सामने पीएम, सीएम, डीएम ये कोई समस्या नहीं है. हमारे राष्ट्रपति रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ़ नाम के हैं. हम चाहते हैं कि हमारा देश पहले बचे. ओहदे तो बाद की चीज है. इंसानियत बचे. हैवानीयत का खात्मा हो. जुर्म और बरबरियत जाती रहे. इंसानियत का बोलबाला हो. कानून के नाम पर धोखा फरेब न हो. हम ये चाहते है.

आज़म का नाम सूची में तीसरे नंबर पर 

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए आज़म ख़ान को अपना स्टार प्रचारक बनाया था, लेकिन अब उन्होंने सुरक्षा और जंगलराज का हवाला देते हुए बिहार जाने से इनकार कर दिया है. सपा की ओर से जारी 20 स्टार प्रचारकों की सूची में आजम खान का नाम तीसरे नंबर पर जबकि डिंपल यादव का नाम चौथे नंबर पर शामिल था.

बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही बड़ी आफत! कई राज्यों में तूफानी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Advertisement