बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 60 साल के हो चुके हैं. इस ख़ास मौके पर शाहरुख खान मुंबई के बांद्रा में एक इवेंट में शामिल हुए और बड़ा सा केक काटा. इस दौरान फैन्स का हुजूम देखने को मिला. हर कोई बस अपने फेवरेट स्टार को करीब से देखना चाहता था. इस दौरान शाहरुख खान अपने फैन्स से मिले भी लेकिन भारी भीड़ और सिक्योरिटी के चलते कुछ फैन्स किंग खान के कुछ ज्यादा ही नजदीक चले आए. एक फैन ने तो शाहरुख़ का हाथ पकड़ लिया जिससे एक्टर का बॉडीगार्ड तुरंत हरकत में आ गया और धक्का देकर दूर किया. अब इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैरीकेड्स के पीछे से फैन्स से मिले SRK
अपने बर्थडे इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान ने एक बड़ा सा केक काटा था. इस दौरान वे कुछ समय के लिए फैन्स के बीच भी पहुंचे और इवेंट में आने के लिए ग्रीट किया. इस दौरान भीड़ एकाएक बढ़ गई और शाहरुख की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड्स ने कुछ फैन्स को धक्का देकर अलग कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ फैन्स ने लिखा कि लोगों को सेलिब्रिटी को भगवान् की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए. वहीं, कुछ फैन्स का कहना है कि लोगों को भी एक बेसिक डिकोरम तो मेन्टेन करना चाहिए.
शाहरुख ने मांगी माफ़ी
हर साल शाहरुख खान अपने बंगले मन्नत की बालकनी से फैन्स को ग्रीट करते आए हैं. हालांकि, इस साल ऐसा इसलिए नहीं हो सका क्योंकि मन्नत में रिनोवेशन का काम चल रहा है. इस बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स को मैसेज लिखकर इस बात के लिए माफ़ी मांगी है कि वे खुद बाहर आकर फैन्स से नहीं मिल सके. दरअसल, भीड़ को मैनेज करने के लिए अथॉरिटीज ने शाहरुख खान को सलाह दी थी कि वे फैन्स के बीच नहीं आएं.