75
इंडियन वुमन क्रिकेट टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. मुंबई में हुए फाइनल मैच इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 299 का टार्गेट दिया था जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 246 रन पर ऑल आउट हो गई थी. वुमन क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश गदगद हो गया. बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस जीत को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की. आइए जानते हैं कि किस एक्टर ने सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन दिया…
एक्ट्रेसेस की ख़ुशी का नहीं है ठिकाना
- प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज में टीम इंडिया की फोटो के साथ लिखा, हमारे चैंपियंस को बधाई.
- करीना कपूर ने लिखा, ख़ुशी के आंसू अब तक नहीं थमे हैं.
- अनुष्का शर्मा ने लिखा, यू चैंपियंस!!!क्या बेहतरीन अचीवमेंट है.
- कियारा आडवाणी ने लिखा, क्या शानदार मोमेंट था, आप सबने इतिहास बना दिया. हमारी वुमन इन ब्लू को बहुत-बहुत बधाई.
- तृप्ति डिमरी ने लिखा, उन्होंने कर दिखाया, हमारी टीम ने दिखा दिया कि ये कैसे हासिल किया जाता है.
- श्रद्धा कपूर ने इस जीत की तुलना 1983 के वर्ल्ड कप से कर दी और लिखा, दशकों से पेरेंट्स से सुनती आ रही थी कि 1983 की जीत के बाद कैसा लगा था. हमें हमारा ये वाला मोमेंट देने के लिए थैंक यू गर्ल्स. ये जनरेशन्स के लिए है.
ऋतिक से लेकर वरुण तक ने दी बधाई
- ऋतिक रोशन ने लिखा, जीत गए. ऐतिहासिक, टीम इंडिया को पहला वुमन वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत बधाई. ये शुरुआत है, आगे कई और…मेरा प्यार और सम्मान आप सबके साथ है.
- अभिषेक बच्चन ने लिखा, कम ऑन इंडिया…वर्ल्ड चैंपियंस, वेल डन लेडीज
- सुनील शेट्टी ने लिखा, हम वर्ल्ड चैंपियन हैं, हमारी वुमन इन ब्लू ने सिर्फ ग्लोरी को चेज ही नहीं किया बल्कि उसे हासिल कर लिया.
- अजय देवगन ने लिखा, ये रात कभी भूल नहीं पाएंगे, टीम ने दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी.
- अर्जुन कपूर ने लिखा, इंस्पिरेशनल!
- वरुण ने लिखा, प्राउड इंडियन, प्राउड क्रिकेट फैन, हमारी हीरोज