Home > दिल्ली > सावधान! दिल्ली में सर्द हवाएं छुड़ाएंगी कंपकंपी, आज रात से होगा ठंड का आगाज! बारिश का भी अनुमान

सावधान! दिल्ली में सर्द हवाएं छुड़ाएंगी कंपकंपी, आज रात से होगा ठंड का आगाज! बारिश का भी अनुमान

Delhi Weather Today: दिल्ली में आपको कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप आज रात घरों से बाहर निकलने के बारे में सोच रहे हैं तो स्वेटर या जैकेट ज़रूर साथ रखें. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

By: Heena Khan | Published: November 3, 2025 7:56:41 AM IST



Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब वो समय आ गया जब आप लोगों को अपने स्वेटर और रजाइयां निकालनी पड़ेंगी. अब दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को अलर्ट रहने की ज़रूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक आज रात, दिल्ली में आपको कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप आज रात घरों से बाहर निकलने के बारे में सोच रहे हैं तो स्वेटर या जैकेट ज़रूर साथ रखें. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं का दौर शुरू? 

हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. कल दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. खास बात ये है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में काफ़ी बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली से नोएडा तक 24 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं महसूस की गई हैं. 

दिल्ली में होगी बारिश? 

लेकिन, इन तेज़ हवाओं के बावजूद, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई है. आज शाम दिल्ली-एनसीआर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 4 और 5 नवंबर को महसूस किया जाएगा. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. इस हल्की बारिश से प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

दिसंबर में छूटेगी कंपकंपी 

दिल्ली-एनसीआर में अभी भी हल्की धूप खिली हुई है। हवाएँ भी धीमी गति से चल रही हैं, जिनकी रफ़्तार 24 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच है। बादल भी छाए हुए हैं, लेकिन अब रात में ठंड के साथ-साथ सुबह भी हल्की ठिठुरन का एहसास होने लगेगा। हालाँकि, कड़ाके की ठंड के लिए दिसंबर तक इंतज़ार करना होगा।

Delhi-NCR Earthquake: कांपी राजधानी! आधी रात को डोली Delhi-NCR की धरती, भूकंप के झटकों से डरे लोग

Advertisement