Home > दिल्ली > Delhi-NCR Earthquake: कांपी राजधानी! आधी रात को डोली Delhi-NCR की धरती, भूकंप के झटकों से डरे लोग

Delhi-NCR Earthquake: कांपी राजधानी! आधी रात को डोली Delhi-NCR की धरती, भूकंप के झटकों से डरे लोग

Delhi Bhukamp News : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आधी रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दरअसल, रविवार और सोमवार की रात भूकंप के झटकों से दिल्ली के लोग जाग गए.

By: Heena Khan | Last Updated: November 3, 2025 7:29:05 AM IST



Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर आधी रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दरअसल, रविवार और सोमवार की रात भूकंप के झटकों से दिल्ली के लोग जाग गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक के पास सुबह 2 बजे (भारतीय समयानुसार) 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप के झटके भारत और पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए. इसी तरह, दिल्ली-एनसीआर और बाकी भारतीय राज्यों में भी सुबह 2 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान घर में रखा सामान हिलता हुआ दिखा, लोगों की नींद टूट गई और वो अपने घरों से बाहर आ गए.

दिल्ली में भूकंप मचा सकता है तबाही

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में स्थित है, जो इसे भारत के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण महानगरीय क्षेत्रों में से एक बनाता है। लेकिन यहां अक्सर भूकंप के केंद्र नहीं आते, लेकिन पास के हिमालयी और सिंधु-गंगा भूकंपीय क्षेत्रों से आने वाले भूकंप अक्सर शहर को प्रभावित करते हैं। इसकी घनी आबादी, ऊँची इमारतों और पुरानी संरचनाओं के कारण, हल्के भूकंप भी आफत बन जाते हैं, और खतरा मंडराने लगता है.

दिल्ली में डर का माहौल 

दिल्ली से लेकर हरियाणा तक ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हलाकि ये झटके इतने तेज नहीं थे लेकिन इन झटकों ने दिल्ली-एनसीआर वालों को बुरी तरह डरा दिया है. इस दौरान बहुत से इलाकों में ये झटके हलके महसूस किए गए हैं जबकि कुछ इलाकों में इन झटकों की गति तेज रही, ऐसे में कई लोगों को ये झटके महसूस नहीं हुए जबकि कई परिवार ऐसे हैं जो सोते से उठ गए और अपने घरों के बाहर आ गए.

बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही बड़ी आफत! कई राज्यों में तूफानी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Advertisement