Home > खेल > Women’s World Cup 2025: विश्व कप ट्रॉफी के अलावा भारतीय टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें कितनी है इनामी राशि?

Women’s World Cup 2025: विश्व कप ट्रॉफी के अलावा भारतीय टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें कितनी है इनामी राशि?

World Cup Prize money: आईसीसी महिला विश्व कप की विजेता टीम भारत को टूर्नामेंट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि मिलेगी.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 3, 2025 12:56:59 AM IST



World Cup 2025 Winner: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने 52 साल का इंतज़ार खत्म किया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस समय तिरंगा लहरा रहा है. भारतीय टीम की गेंदबाज़ी भी शानदार रही. शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाज़ी ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

गौरतलब है कि महिला विश्व कप का उद्घाटन 1973 में हुआ था. तब से लेकर अब तक भारत की बेटियों ने विश्व विजेता का खिताब हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. अब विश्व कप ट्रॉफी के साथ-साथ भारतीय टीम को मोटी इनामी राशि भी मिलेगी. आइए एक नज़र डालते हैं उस पर.

आईसीसी महिला विश्व कप की पुरस्कार राशि 

आईसीसी महिला विश्व कप की विजेता टीम भारत को टूर्नामेंट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि मिलेगी. पिछले संस्करण में यह राशि 1.32 मिलियन डॉलर (11.65 करोड़ रुपये) थी, जिसे बढ़ाकर 4.48 मिलियन डॉलर (39.55 करोड़ रुपये) कर दिया गया है.

कुल मिलाकर, आठ टीमों वाले इस आयोजन में पुरस्कार राशि में लगभग तीन गुना वृद्धि होगी. आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122.5 करोड़ रुपये) घोषित की है.

Shefali Verma: हरियाणा की छोरी ने वो कमाल कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया

बाकी टीमों को मिलेगी इतनी रकम

वहीं उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.77 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 600,000 डॉलर (5.30 करोड़ रुपये) की तुलना में 273 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि दो हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.89 करोड़ रुपये) मिलेगा, जो 2022 में प्रत्येक को 300,000 डॉलर (लगभग 2.65 करोड़ रुपये) से अधिक है. 

वहीं प्रत्येक ग्रुप स्टेज जीत 34,314 डॉलर (30.29 लाख रुपये) आकर्षित करेगी. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) मिलेंगे और सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 डॉलर (लगभग 24.71 लाख रुपये) मिलेंगे. प्रत्येक भाग लेने वाली टीम 250,000 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपये) घर ले जाएगी.

Womens World Cup: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, द.अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब

Advertisement