Home > टेक - ऑटो > भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की RDI स्कीम, जानें क्या है इसमें खास?

भारत बनेगा इनोवेशन हब, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की RDI स्कीम, जानें क्या है इसमें खास?

India RDI Scheme: इस योजना के तहत सरकार 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि निजी क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार की गति को बढ़ाया जा सके.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 3, 2025 12:10:10 AM IST



PM Modi RDI Scheme:  नरेंद्र मोदी देश में रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) के क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए 3 नवंबर 2025 को “रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) स्कीम” की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस योजना के तहत सरकार 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि निजी क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार (Innovation) की गति को बढ़ाया जा सके. 

इस अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले ESTIC 2025 (Education, Science, Technology and Innovation Conclave) का उद्घाटन भी करेंगे और देश को संबोधित करेंगे.

विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में मिलेगा बढ़ावा

ESTIC 2025 कॉन्क्लेव का आयोजन 3 से 5 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक, शिक्षाविद, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, स्टार्टअप फाउंडर, नीति निर्माता और नोबेल पुरस्कार विजेता भी हिस्सा लेंगे. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि भारत का साइंस एंड टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम मजबूत हो सके.

इन प्रमुख विषयों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस सम्मेलन में 11 प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी — एडवांस मटेरियल्स और मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बायो-मैन्युफैक्चरिंग, ब्लू इकोनॉमी, डिजिटल कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य व चिकित्सा तकनीक, क्वांटम साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी. इन क्षेत्रों में भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने के लिए नई रणनीतियों और सहयोग मॉडल पर विचार किया जाएगा.

कार चलाते हैं? तो ये एंड्रॉयड ऑटो सेटिंग्स बदलना मत भूलना, वरना सफर रह जाएगा अधूरा

भारत बनेगा विज्ञान और नवाचार की वैश्विक शक्ति

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, ESTIC 2025 युवाओं, इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स के लिए अपनी उपलब्धियों और विचारों को प्रदर्शित करने का एक मंच बनेगा. यह कार्यक्रम उद्योग, शोध संस्थानों और वित्तीय संस्थाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा ताकि वैज्ञानिक शोध के व्यावहारिक उपयोग को बढ़ाया जा सके.

RDI स्कीम का फोकस “प्राइवेट सेक्टर-ड्रिवन R&D मॉडल” को प्रोत्साहित करने पर होगा, जिससे भारत को “विज्ञान और नवाचार की वैश्विक शक्ति” बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

अब कार खुलेगी सिर्फ फोन से! एंड्रॉयड डिजिटल कार की ने बदल दिया ड्राइविंग का तरीका

Advertisement