Home > व्यापार > PMJJBY: सिर्फ ₹436 में मिलेगा ₹2 लाख का बीमा! सरकार दे रही है बड़ी सुविधा, ऐसे करें आवेदन

PMJJBY: सिर्फ ₹436 में मिलेगा ₹2 लाख का बीमा! सरकार दे रही है बड़ी सुविधा, ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ ₹436 सालाना में ₹2 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है. जानें किन्हें मिलेगा लाभ, कैसे करें आवेदन.

By: Shivani Singh | Published: November 2, 2025 11:21:26 PM IST



देश में आज भी ऐसे लाखों परिवार हैं, जिनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी कुछ ही पैसों पर टिकी होती है. घर का चूल्हा किसी तरह जलता है, बच्चों की पढ़ाई मुश्किल से चलती है और छोटी-सी बीमारी भी बड़ा बोझ बन जाती है. ऐसे में अगर परिवार के कमाने वाले सदस्य की अचानक मौत हो जाए, तो पूरा घर जैसे बिखर जाता है. इन्हीं हालातों को समझते हुए सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की, जिससे कम आमदनी वाले परिवार भी बिना किसी झंझट के सुरक्षा पा सकें. यह योजना न सिर्फ आसान है, बल्कि बेहद सस्ती भी. इतनी सस्ती कि एक मोबाइल रिचार्ज से भी कम में परिवार की सुरक्षा हो सकती है.

सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) नाम की एक स्कीम शुरू की है. यह स्कीम केंद्र सरकार ने 2015 में शुरू की थी ताकि गरीब और मिडिल क्लास के लोग भी इंश्योरेंस का फायदा उठा सकें. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ ₹436 सालाना प्रीमियम देकर ₹2 लाख तक का इंश्योरेंस कवर पा सकता है. यह रकम व्यक्ति की मौत के बाद परिवार या नॉमिनी को दी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्कीम के लिए कौन और कैसे अप्लाई कर सकता है.

नीता अंबानी के 62वें जन्मदिन पर टीम ने किया फूलों से स्वागत, Viral हुआ स्पेशल सरप्राइज

इस स्कीम के क्या फायदे हैं?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बहुत फायदेमंद है. 18 से 55 साल की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको हर साल ₹436 का मामूली प्रीमियम देना होगा। यह रकम आपके बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाती है.

इस स्कीम के तहत, एक साल का टर्म लाइफ कवर मिलता है, जो 1 जून से 31 मई तक वैलिड रहता है. अगर इंश्योरेंस पीरियड के दौरान किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उनके नॉमिनी को ₹2 लाख की रकम दी जाती है. यह रकम परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है. इंश्योरेंस की रकम का इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई, घर के खर्च या दूसरी ज़रूरी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.

इस स्कीम के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है. आपको किसी एजेंट या बिचौलिए की ज़रूरत नहीं है. आप सीधे अपने सबसे पास के बैंक ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपको स्कीम का फॉर्म भरना होगा और कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे: आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो. अप्लाई करने के बाद, बैंक आपका इंश्योरेंस एक्टिवेट कर देता है, और तय प्रीमियम हर साल आपके अकाउंट से अपने आप कट जाता है.

भूल जाइए हर महीने की सैलरी…आने वाला है बड़ा संकट, मिडिल क्लास के लिए चेतावनी!

Advertisement