Home > लाइफस्टाइल > क्या आपकी त्वचा पर पसीना और नमी कर रहे हैं हमला? जानिए क्यों बढ़ रहे हैं फंगल इंफेक्शन

क्या आपकी त्वचा पर पसीना और नमी कर रहे हैं हमला? जानिए क्यों बढ़ रहे हैं फंगल इंफेक्शन

Fungal Infection: नमी और पसीने वाले मौसम में फंगल इंफेक्शन और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है. जानिए आसान घरेलू उपाय, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और सूखा रखेंगे.

By: Shraddha Pandey | Published: November 2, 2025 10:12:45 PM IST



Fungal Prevention: नमी और उमस भरे मौसम में पसीना, चिपचिपाहट और तंग कपड़े मिलकर सिर्फ आपकी दिनचर्या ही नहीं बिगाड़ते. बल्,कि त्वचा के लिए भी परेशानी खड़ी कर देते हैं. ऐसे मौसम में न सिर्फ खुजली या जलन होती है, बल्कि फंगल इंफेक्शन, मुंहासे और त्वचा पर दाने जैसी कई दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

जब हवा में नमी ज्यादा होती है, तो शरीर लगातार पसीना छोड़ता है. इस पसीने के साथ त्वचा गीली बनी रहती है और यही नमी संक्रमण के लिए अनुकूल माहौल बना देती है. खासकर शरीर के हिस्से जैसे बगल, जांघों के बीच, गर्दन और पैरों की उंगलियों के बीच, यहां फंगल इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेता है. अगर ऊपर से कपड़े तंग हों या सांस न लेने वाले फैब्रिक के बने हों, तो रगड़ और गीलापन त्वचा की परत को और नुकसान पहुंचाते हैं.

मुंहासों की समस्या भी बढ़ती है

नमी सिर्फ फंगल इंफेक्शन ही नहीं, बल्कि एक्ने और ऑयली स्किन की दिक्कतें भी बढ़ा देती है. लगातार पसीना और तेल बनने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिम्पल्स निकल आते हैं. चेहरे, पीठ और छाती पर ये सबसे ज़्यादा नजर आते हैं.

त्वचा को बचाने के आसान उपाय

• शरीर को सूखा रखें: नहाने या पसीना आने के बाद शरीर को अच्छी तरह पोंछें, खासकर उन जगहों पर जहां नमी ज्यादा रहती है.

• सांस लेने वाले कपड़े पहनें: ढीले, सूती कपड़े पहनने से हवा का प्रवाह बना रहता है और त्वचा को राहत मिलती है.

• गीले कपड़े तुरंत बदलें: पसीने या बारिश में भीगने के बाद तुरंत कपड़े और जूते बदल लें, ताकि संक्रमण न फैले.

• एंटी-फंगल पाउडर लगाएं: पैरों, बगल और जांघों जैसे हिस्सों में नियमित रूप से पाउडर का इस्तेमाल करें.

• हल्के स्किनकेयर उत्पाद चुनें: ऐसे क्लेंजर और मॉइश्चराइज़र लें जो ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हों.

• प्रोबायोटिक स्किनकेयर आजमाएं: ये त्वचा की नैचुरल बैरियर को मजबूत बनाते हैं और सूजन कम करते हैं.

Advertisement