Rajasthan Accident News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि एक बस ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 18 लोगों की मौत हो गई. घटना में 3 लोग घायल भी हो गए हैं. हादसा जयपुर से 400 किलोमीटर दूर फलौदी जिले में हुआ. जानकारी सामने आ रही हिअ कि ये लोग बीकानेर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक कोलायत के दर्शन करने गए थे. वहां से सभी जोधपुर के पर्यटन स्थल सूरसागर लौट रहे थे. हादसा कैसे घटित हुआ, इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सीएम भजन लाल शर्मा ने जताया दुख (CM Bhajan Lal Sharma expressed grief)
इस बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस बेहद दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है. सीएम भजन लाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 2, 2025
पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने क्या कहा? (What did Police Commissioner Om Prakash say?)
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सड़क हादसा हुआ है, जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है, जो काफी दुखद है. परंतु जो लोग घायल हैं, उनके सही इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. एक ग्रीन कॉरिडोर के जरिए उन्हें यहां लाया जा रहा है. हमारी पूरी कोशिश है कि उनकी जान बचाई जा सके.
Jodhpur, Rajasthan: Police Commissioner Omprakash Paswan says, “A road accident occurred in which people lost their lives, which is very tragic. However, arrangements have been made to ensure that the injured receive proper treatment…” https://t.co/JYxANM7FZD pic.twitter.com/UIz6XLMTgq
— IANS (@ians_india) November 2, 2025
अशोक गहलोत ने जताया दुख (Ashok Gehlot expressed grief)
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई है. यह सुनकर मेरा मन अत्यंत दुखी है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
यह भी पढ़ें :-