Bigg Boss Controversy: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के ताजा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर अपनी सख्त होस्टिंग से घरवालों को आईना दिखाया. इस बार निशाने पर थे शेहबाज बदेशा, जिन्हें सलमान ने साफ-साफ कहा कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल कर वोट पाने की कोशिश कर रहे हैं.
सलमान ने शेहबाज से सीधे कहा, “मैं तुम्हें एक बात बताना चाहता हूं, सिद्धार्थ ने इस शो में सब कुछ अपने दम पर किया था. उसने कभी किसी का नाम नहीं लिया. और, तुम्हारा गेम उसके गेम के सामने एक प्रतिशत भी नहीं है. तो उसके फैंस तुम्हारा साथ क्यों देंगे?”
सलमान खान का ये बयान सुनकर घर का माहौल कुछ देर के लिए गंभीर हो गया. उन्होंने शेहबाज से यह भी पूछा कि क्या उन्हें सच में लगता है कि अगर सिद्धार्थ आज जिंदा होते, तो वह उनका समर्थन करते? सलमान ने आगे कहा, “तुमने ये भी कहा कि तुम मुझे पर्सनली जानते हो. ये बात बिल्कुल गलत है. मैं तुमसे सिर्फ एक या दो बार ही मिला हूं.”
वोट्स के लिए इस्तेमाल कर रहे सिड का नाम?
सलमान ने साफ शब्दों में कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला का नाम पब्लिसिटी या सहानुभूति वोट्स के लिए इस्तेमाल करना गलत है. उन्होंने याद दिलाया कि सिद्धार्थ ने अपनी लोकप्रियता मेहनत और अपनी सच्ची शख्सियत से कमाई थी, किसी के नाम या सपोर्ट से नहीं.
शेहबाज को दी सलाह
इसके बाद सलमान ने शेहबाज को सलाह दी कि वे अपने असली टैलेंट, यानी अपने ह्यूमर का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा, “तुम्हारी ताकत तुम्हारा हास्य है. तुम फनी हो, टाइमिंग अच्छी है, लेकिन नीचे बेल्ट के नीचे मत जाओ. कॉमेडी छोड़नी नहीं है, बस मर्यादा में रहो.”
इन कंटेस्टेंट्स पर भी बरसे
सलमान ने उन्हें याद दिलाया कि बिग बॉस के घर में टिकने के लिए मनोरंजन और सम्मान का संतुलन जरूरी है. वहीं, एपिसोड के दौरान सलमान ने कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी को भी अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग करने पर डांटा.