Home > दिल्ली > ज़हरीली हो चुकी है दिल्ली की हवा! ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, जान लीजिए अपने इलाके का हाल

ज़हरीली हो चुकी है दिल्ली की हवा! ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, जान लीजिए अपने इलाके का हाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. कई इलाकों में AQI 'गंभीर' स्तर को पार कर चुका है और हवा अब सांस लेने लायक भी नहीं रह गई है. जानिए दिल्ली का ताज़ा प्रदूषण स्तर और मौजूदा स्थिति.

By: Shivani Singh | Published: November 2, 2025 7:39:02 PM IST



दिल्ली की हवा अब सिर्फ हवा नहीं, एक ज़हरीला धुआं बन चुकी है. दिन-ब-दिन हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि राजधानी की सड़कों पर चलना भी फेफड़ों पर बोझ डालने जैसा हो गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार ख़तरनाक स्तर को पार कर रहा है, और कई इलाकों में हवा ‘सांस लेने लायक भी नहीं’ रह गई है. सवाल यह है आख़िर दिल्ली की ये स्थिति क्यों होती जा रही है और अभी माहौल कितना बिगड़ चुका है?
आइए जानते हैं, दिल्ली का ताज़ा हाल…

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी और खराब हो गई, AIIMS और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया, जिससे यह ‘खराब’ कैटेगरी में पहुंच गया. एयर क्वालिटी में यह गिरावट तब आई जब शनिवार को शहर भर में एवरेज AQI 245 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है. यह बढ़ोतरी 24 घंटे के अंदर पूरी दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल में तेज बढ़ोतरी दिखाती है. CPCB डेटा के मुताबिक, राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने एयर क्वालिटी को ‘खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड किया, जबकि कुछ इलाकों में यह ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही.

विभिन्न इलाकों का AQI 

सुबह 8 बजे, खास मॉनिटरिंग जगहों पर AQI आनंद विहार (298), अलीपुर (258), अशोक विहार (404), चांदनी चौक (414), द्वारका सेक्टर-8 (407), ITO (312), मंदिर मार्ग (367), ओखला फेज़-2 (382), पटपड़गंज (378), पंजाबी बाग (403), आरके पुरम (421), लोधी रोड (364), रोहिणी (415), और सिरी फोर्ट (403) था। इनमें से ज़्यादातर रीडिंग ने शहर को ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रखा.

सुबह की सैर पर खूनी लूट, 87 साल के पर बुजुर्ग पर सनकी हमलावर ने किया चाकू से अटैक

कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स की एंट्री पर बैन

बढ़ते प्रदूषण लेवल को कम करने के लिए, अधिकारियों ने शहर के कई हिस्सों में ट्रकों पर पानी के स्प्रिंकलर और धूल कंट्रोल के दूसरे तरीके लगाए हैं. दिल्ली-NCR में खराब होती एयर क्वालिटी को कंट्रोल करने के लिए, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 1 नवंबर से दिल्ली में रजिस्टर्ड नहीं होने वाले सभी BS-III और स्टैंडर्ड से नीचे के कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है. 

ANI से बात करते हुए, दिल्ली ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट स्क्वॉड के सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर कौशिक ने कहा, “BS-III गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है. उन्हें दिल्ली में एंट्री की इजाज़त नहीं है. यह सिर्फ़ अच्छी गाड़ियों पर लागू होता है; पैसेंजर गाड़ियों पर कोई रोक नहीं है.”

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से SHO के बेटे का कनेक्शन? दिल्ली पुलिस कर रही गहन जांच

Advertisement