Telangana Crime News: तेलंगाना के विकाराबा जिले से बेहद ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, कुलकाचेरला मंडल में देर रात ढाई से तीन बजे के बीच एक शख्स ने दरांती से अपनी पत्नी, 10 साली की छोटी बेटी और 40 साल की महिला रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया. बड़ी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस को पति-पत्नी के बीच के विवाद का पूरी तरह से शक है.
खूनी वारदात की खौफनाक रात
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना कुलकाचेरला मंडल में देर रात ढाई से तीन बजे के आसपास की है. वारदात पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 साल के एक शख्स ने इस घटना को दरांती यानी धारदार वस्तु से अंजाम दिया. उन्होंने आगे कहा कि मृतकों में शख्स की 35 साल की पत्नी, 10 साल की छोटी बेटी और 40 साल की अन्य महिला रिश्तेदार शामिल हैं.
कैसे बची बड़ी बेटी की बाल-बाल जान?
इस हिंसक हमले में शख्स ने अपनी बड़ी बेटी पर भी हमला किया, लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में सफल रही. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.
वारदात पर क्या कहती है तेलंगाना पुलिस?
फिलहाल पुलिस इस घटना पर अनुमान लगा रही है कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद था, जिसने इस भयानक घटना का रूप ले लिया. तो वहीं, अब इस घटना की स्थानीय लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं. आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. लोगों का कहना है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह रही होगी जिसके चलते शख्स ने इतना बड़ा कदम उठाया और अपनी 10 साल की मासूम बेटी पर भी आरोपी को तरस नहीं आया.
तो वहीं, पुलिस ने इस वारदात में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस सामूहिक हत्या-आत्महत्या की घटना के पीछे के वास्तविक कारणों की हर एंगल से गंभीरता से जांच की जा रही है.