Ekta Kapoor Episode: इस हफ्ते का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घरवालों के लिए किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहा. सलमान खान (Salman Khan) ने जैसे ही मंच संभाला, वैसे ही घरवालों की क्लास लगनी शुरू हो गई. सबसे पहले बात हुई अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को बॉडीशेम करने की. जिस पर सलमान ने तान्या मित्तल (tanya Mittal) और नीलम गिरी (Neelam Giri) को जमकर सुनाई.वहीं, अभिषेक को भी कुनिका सदानंद को ऐज-शेम करने पर सलमान ने खरी-खोटी सुनाई. कुल मिलाकर, घरवालों को अपनी हरकतों का हिसाब देना पड़ा.
लेकिन,असली ट्विस्ट तब आया जब टीवी की क्वीन एकता कपूर ने शो में एंट्री लीं. एकता अपने मोस्ट अवेटेड शो नागिन के नए सीजन की लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील करने आई थीं. साथ ही, उन्होंने घरवालों को एक फन टास्क दिया, “घर का सपेरा कौन?” अब बस क्या था, हर किसी ने किसी न किसी पर वार कर दिया.
नीलम गिरी ने गौरव खन्ना को बिग बॉस हाउस का सपेरा बताया, तो फरहाना ने मालती चाहर को निशाने पर लगाया. तान्या ने तो सीधे अशनूर कौर को टारगेट कर दिया और बोलीं, “अभिषेक किसी और से बात करें तो ये बीच में आ जाती हैं.” इस बात से माहौल और भी गरमा गया.
तान्या अमाल का फिर पंगा
वहीं, अमाल मलिक ने चौंकाते हुए अपनी दोस्त तान्या को ही सपेरा कहा. उन्होंने कहा, “भाई के कहने पर मेरे कान, आंख, नाक सब खुल चुके हैं.” अब इससे साफ है कि अमाल और तान्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. दरअसल, सलमान ने अमाल को बताया था कि तान्या, मालती के खिलाफ बातें कर रही थीं. तब से अमाल ने उनसे दूरी बना ली है.
घरवालों ने की मस्ती
एपिसोड में म्यूजिक का भी जबरदस्त तड़का लगा जब नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अपने नए सॉन्ग ‘कोका कोला 2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. दोनों ने घरवालों संग जमकर मस्ती की और माहौल को हल्का कर दिया.