Delhi Metro Viral Argument Scene: “दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है”, ये लाइन तो हर किसी ने सुनी होगी. लेकिन आज के दौर में दिल्ली मेट्रो केवल लड़ाई का मैदान बन चुकी है. न जाने रोजाना ऐसी कितनी लड़ाई देखने को मिलती है. एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो काफी सुर्खियों में है. जहां, यात्रियों के बीच हुई अनोखी बहस और नोकझोंक की वजह से दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
बैठने का अंदाज़ बना विवाद की जड़
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्री आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक शख्स सीट पर पैर मोड़कर बैठा था. दूसरे यात्री को उसका यह अंदाज़ पसंद नहीं आया और वह उस पर तेज आवाज में चिल्लाने लग गया. तो वहीं, दूसरे यात्री ने भी गुस्से में कहा, “तू पैर नीचे कर!” और ताना मारा, “नवाब है तू कहीं का?”. पहले यात्री ने जवाब देते हुए कहा कि “मेरे ऐसे बैठने से किसी को क्या दिक्कत है?”
तीखी तकरार और सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तीखी तकरार जमकर शुरू हो गई. पूरी मेट्रो में सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं, और आस-पास बैठे लोग तमाशा देखने लगे, जबकि कुछ ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन वह दोनों यात्री नहीं माने.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए विभिन्न तरह के रिएक्शन
दिल्ली मेट्रो के अंदर के ऐसे झगड़े और अजीबो-गरीब ड्रामा अब सोशल मीडिया पर आम हो चुके हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस वीडियो पर भी लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. जिसमें एक यूजर ने मज़ाक में लिखा कि अब तो मेट्रो में लड़ाई-झगड़े देखना आम बात हो गई है, कई बार तो ऐसे ही वीडियो देखते-देखते दो स्टेशन आगे निकल जाता हूं. तो दूसरू यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा कि किसी के बैठने के तरीके से किसी और को क्यों परेशानी हो सकती है.
देखा जाए तो यह वीडिया एक बार फिर इस बात पर मुहर लगाता है कि दिल्ली मेट्रो अब सफर से ज़्यादा वायरल कंटेंट और ड्रामा का ठिकाना बन चुकी है. पहले के समय में जहां दिल्ली मेट्रो शांत होती थी तो वहीं अब केवल लड़ाई-झगड़े या सिर्फ ड्रामा