Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा रविवार को बेहद खराब श्रेणी (‘Very Poor’) में पहुंच गई। इसका कारण धुंध और धीमी हवाएं रहीं, जिनकी वजह से प्रदूषक हवा में फैल नहीं पाए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार चला गया, जो ‘गंभीर’ (Severe) स्तर है.
सीपीसीबी द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार सुबह 7 बजे एक्यूआई 377 था जो शनिवार के 233 और शुक्रवार के 218 से काफ़ी ज़्यादा है. उत्तरी दिल्ली का वज़ीरपुर और दक्षिणी दिल्ली का आरके पुरम शहर के सबसे प्रदूषित इलाके रहे जहां क्रमशः 432 और 425 का स्तर दर्ज किया गया जो दोनों ही ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं.
CPCB के अनुसार
-
0 से 50 तक AQI ‘अच्छा’ होता है.
-
51-100 ‘संतोषजनक’ होता है.
-
101-200 ‘मध्यम’ होता है.
-
201-300 ‘खराब’होता है.
-
301-400 ‘बहुत खराब’होता है.
-
और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
गंभीर’ स्तर पर पहुंचा AQI
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार बुराड़ी (412), बवाना (413), द्वारका सेक्टर-8 (407), जहाँगीरपुरी (402), मुंडका (404), नेहरू नगर (403), पंजाबी बाग (403), पूसा (404), चाँदनी चौक (414), रोहिणी (415), सिरी फोर्ट (403) और विवेक विहार (407) जैसे कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया.
इन तीन जगहों पर 300 से कम रहा AQI
आंकड़ों के अनुसार, केवल तीन क्षेत्रों एनएसआईटी द्वारका (254), आईएचबीएएस, दिलशाद गार्डन (270) और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (292) में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘खराब’ दर्ज किया गया.
सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र ने शांत हवाओं के साथ 900 मीटर दृश्यता दर्ज की. जबकि पालम में 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ 1,300 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. शनिवार रात को, AQI गिरकर 303 पर आ गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है.शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत रहा मौसम विभाग ने रविवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.