Home > बिहार > Mokama Murder: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह को किया गया गिरफ्तार

Mokama Murder: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह को किया गया गिरफ्तार

Dularchand Yadav murder case: पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: November 2, 2025 1:42:40 AM IST



Anant Singh Arrested: मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी की टीम बाढ़ के कारगिल मार्केट पहुँची, जहाँ अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया। पुलिस उन्हें बाढ़ से पटना ले जा रही है.

अनंत सिंह को पटना ले जा रही पुलिस

अब तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार, पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुँची, जहाँ अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया. पुलिस उन्हें बाढ़ से पटना ले जा रही है. इससे पहले, जानकारी मिली थी कि दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोपी अनंत सिंह जल्द ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. इस सूचना के बाद, पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम अनंत सिंह के घर पहुँची.

सीआईडी के हाथ में केस की जांच 

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मामले की जाँच तेज़ हो गई है. बिहार पुलिस की सीआईडी ​​ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. सीआईडी ​​के डीआईजी जयंतकांत ने खुद घटनास्थल का दौरा किया. शनिवार को पुलिस की कई टीमें जाँच के लिए मोकामा पहुँचीं.

बाहुबल, प्रतिष्ठा और प्रभाव की निर्णायक टक्कर…अनंत सिंह बनाम वीणा देवी; क्या बदलेगा ‘मोकामा’ सीट का समीकरण?

पत्थरों के लिए गए सैंपल 

जांच के दौरान, एफएसएल टीम बसावन चक घटनास्थल पर भी पहुंची. कई अहम सबूत इकट्ठा किए गए. घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहनों से भी सबूत इकट्ठा किए गए. मोकामा टाल इलाके से पत्थरों के नमूने भी लिए गए. बताया जा रहा है कि ये वही पत्थर हैं जिनका इस्तेमाल अनंत सिंह के काफिले पर हमले में किया गया था.

दिलचस्प बात यह है कि ये पत्थर रेल की पटरियों पर इस्तेमाल होते हैं और आमतौर पर मोकामा टाल में नहीं पाए जाते. इसलिए पुलिस को पूर्व-योजना का शक है.

बाहुबल, प्रतिष्ठा और प्रभाव की निर्णायक टक्कर…अनंत सिंह बनाम वीणा देवी; क्या बदलेगा ‘मोकामा’ सीट का समीकरण?

Advertisement