Home > Chunav > Bihar Chunav: लालू यादव की हैलोवीन मस्ती! पोती के डराने पर दी मीठी चॉकलेट

Bihar Chunav: लालू यादव की हैलोवीन मस्ती! पोती के डराने पर दी मीठी चॉकलेट

Lalu Yadav News: बिहार चुनाव प्रचार के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन मनाते नजर आ रहे है.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 1, 2025 9:22:42 PM IST



Bihar Chunav 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. लेकिन इस राजनीतिक तनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला है. लालू यादव अपने परिवार के साथ हैलोवीन मनाते हुए नजर आए और अपने बच्चों के साथ एक “भूतिया” पार्टी मनाई. उनकी पोती कात्यायनी और पोते-पोतियों ने डरावने मुखौटे और आकर्षक पोशाक पहनी हुई थी. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में लालू यादव अपने परिवार के छोटे बच्चों से घिरे हुए है. तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी समेत सभी बच्चों ने हैलोवीन के लिए खास पोशाक पहनी हुई है. कुछ ने डरावने मुखौटे पहने हैं, तो कुछ ने भूतिया मेकअप किया हुआ है. वीडियो में बच्चे अपने दादा और परदादा लालू यादव को डराने की कोशिश कर रहे है. लालू यादव हंसते हैं और मज़ाकिया अंदाज में जवाब देते है.

पोते इराज को खाना खिलाते हैं, बच्चों को चॉकलेट देते 

वीडियो में लालू यादव का बेफ़िक्र अंदाज दिखाई दे रहा है. जब बच्चे उन्हें डराने की कोशिश करते है तो वह मस्ती के मूड में नजर आते है. उन्होंने उन्हें खुश करने के लिए चॉकलेट भी दी. तेजस्वी यादव के छोटे पोते इराज भी इस पार्टी में नजर आए. लालू यादव अपने पोते इराज को गोद में लिए उसे खाना खिलाते नजर आ रहे है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी इराज को गोद में लेकर खाना खिलाती नजर आ रही है. लोग इस हल्के-फुल्के पारिवारिक पल को खूब पसंद कर रहे है. लालू का यह पारिवारिक वीडियो चुनावी हलचल के बीच एक अलग ही तस्वीर पेश करता है.

हैलोवीन उत्सव क्या है?

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो पोस्ट कर सभी को “हैप्पी हैलोवीन” की शुभकामनाएं दी. हैलोवीन पश्चिमी देशों में हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक त्योहार है. इसे मनाने का चलन अब भारत में भी बढ़ रहा है. लोग इस दिन को डरावने मुखौटे और खास पोशाक पहनकर मनाते है. कुछ लोग कंकाल का रूप धारण करते है तो कुछ पिशाच का. कद्दू भी इस त्योहार की एक खासियत है. लोग कद्दू को खोखला करके उस पर आंखें, नाक और मुंह बनाते हैं और उसके अंदर मोमबत्तियां जलाकर उसे डरावना रूप देते है और अंधेरे में उसे और भी डरावना दिखाते है. इन खास तौर पर डिज़ाइन किए गए कद्दूओं को हैलोवीन कद्दू कहा जाता है.

Advertisement