Home > विदेश > पूर्व पत्नी के अलावा बिल्लियों का भी उठाना होगा खर्च, कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला; पति को दिया गया आदेश

पूर्व पत्नी के अलावा बिल्लियों का भी उठाना होगा खर्च, कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला; पति को दिया गया आदेश

Cat Allowance: कोर्ट ने इस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए बिल्लियों की देखभाल का खर्च पति से दिलवाने का आदेश दिया.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 1, 2025 6:49:07 PM IST



Turkish family law: तुर्की में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसने पारिवारिक कानून की नई मिसाल कायम कर दी. यहां एक महिला ने तलाक के दौरान अपने पति से एलिमनी नहीं, बल्कि अपनी दो पालतू बिल्लियों के लिए ‘कैट अलाउंस’ की मांग की. कोर्ट ने इस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए बिल्लियों की देखभाल का खर्च पति से दिलवाने का आदेश दिया.

पति हर महीने बिल्लियों के लिए भेजेगा पैसे

मामला बुग्रा नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी एजगी का है, जिनका दो साल बाद आपसी मतभेदों के चलते तलाक हो गया. तलाक के समय दोनों की दो बिल्लियों की कस्टडी पत्नी एजगी को मिली. इसके बाद सवाल उठा कि बिल्लियों का खर्च कौन उठाएगा? अदालत ने फैसला सुनाते हुए बुग्रा को आदेश दिया कि वह अगले 10 वर्षों तक हर तीन महीने में 10,000 तुर्की लीरा (लगभग 21,500 रुपये) बिल्लियों के भोजन, टीकाकरण और देखभाल के लिए देंगे. 

ताजमहल से कितना अलग है दुनिया का आठवां अजूबा? यहां जानें- विशेषता

पूर्व पत्नी को भी देना होगा लाखों का मुआवजा

यह राशि हर साल महंगाई के हिसाब से समायोजित की जाएगी और बिल्लियों की मृत्यु के बाद बंद हो जाएगी. इसके साथ ही बुग्रा को अपनी पूर्व पत्नी को 5.5 लाख लीरा (करीब 11.5 लाख रुपये) का मुआवजा भी देना होगा.

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

कानूनी विशेषज्ञ अयलिन एसरा एरेन के मुताबिक, यह तुर्की के पारिवारिक कानून के इतिहास में एक ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि पहली बार किसी अदालत ने पालतू जानवरों की कानूनी देखभाल की जिम्मेदारी तय की है. 

उन्होंने बताया कि तुर्की में पालतू जानवरों को माइक्रोचिप से पंजीकृत किया जाता है और उन्हें संपत्ति नहीं, बल्कि जीवित प्राणी माना जाता है. ऐसे में उनकी उपेक्षा करना या सड़क पर छोड़ देना अपराध है, जिसके लिए 60,000 लीरा (करीब 1,400 डॉलर) तक का जुर्माना लग सकता है.

Woody Allen controversy: कौन है वह एक्टर, जिसने अपनी ही ‘बेटी’ से कर ली शादी

Advertisement