Amroha Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से रिश्तों को शर्मसार और विश्वास का खून करने का मामला सामने आया है. जहां, आरोपी युवक ने अपनी 16 साल की नाबालिग मंगेतर से न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को भी शेयर किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विश्वास का किया उल्लंघन
लगभग एक साल पहले युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. करीब 6 महीने पहले दोनों परिवारों की रजामंदी से उनका रिश्ता भी तय हो गया था. साथ ही यह भी तय हुआ था कि लड़की के बालिग होने पर उसकी शादी करा दी जाएगी. रिश्ता तय होने के बाद आरोपी ने अपनी नाबालिग मंगेतर को मिलने के लिए बुलाना भी शुरू कर दिया था. आरोप है कि युवक ने अपनी नाबालिग मंगेतर को मिलने के लिए बुलाना शुरू कर दिया था और एक होटल में उसके साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेजा.
घटना पर पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
जब पीड़िता के परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बेटी से पूछताछ की और पूरा मामला सामने आया तो पीड़िता के पिता ने तत्काल कोतवाली में आरोपी मंगेतर के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.