Home > लाइफस्टाइल > Bed Bugs Home Remedy : घर में टूट गया खटमल का पहाड़, कर लें ये उपाय, वरना हर रात होगी खराब

Bed Bugs Home Remedy : घर में टूट गया खटमल का पहाड़, कर लें ये उपाय, वरना हर रात होगी खराब

Khatmal Bhagane Ka Tareeka : खटमल एक ऐसे कीड़े है कि अगर घर में हो जाएं तो आपका रात में सोना हराम कर देते हैं. इन्हें घर से भगाना आसान नहीं होता है. अगर आपके घर में भी खटमल हो गए हैं तो इस तरह से इन्हें घर से भगाएं.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 1, 2025 5:25:50 PM IST



Bed Bugs Remove Tips : खटमल छोटे लेकिन बहुत परेशान करने वाले कीट होते हैं. ये रात के समय बिस्तर पर जाकर काटते हैं और नींद हराम कर देते हैं. घर की सफाई कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर एक बार खटमल आ जाएं तो इन्हें हटाना आसान नहीं होता. बाजार में मिलने वाले स्प्रे या पाउडर कुछ समय के लिए राहत देते हैं, लेकिन समस्या अक्सर लौट आती है. ऐसे में लोग प्राकृतिक और घरेलू उपायों की तलाश करते हैं.

 खटमल कैसे आते हैं?

खटमल इंसानों और जानवरों का खून पीकर जीवित रहते हैं. ये आमतौर पर गद्दे, बेड फ्रेम, सोफे या फर्नीचर की दरारों में छिप जाते हैं. होटल, ट्रेन या हॉस्टल में ठहरते समय ये आपके कपड़े, बैग या जूतों में छिपकर घर तक आ सकते हैं. पुराने गद्दे या सेकंड हैंड फर्नीचर खरीदना भी इनके फैलने का एक बड़ा कारण है. घर में घुस जाने के बाद इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.

 मोरपंखी की पत्तियों से उपाय

मोरपंखी एक आम सजावटी पौधा है, जिसे घर या पार्क में आसानी से पाया जा सकता है. इसकी पत्तियों में तेज और तीखी गंध होती है, जिसे खटमल और कई अन्य कीट सहन नहीं कर पाते. जब मोरपंखी की पत्तियां खटमल वाले स्थान पर रखी जाती हैं, तो कीट उस गंध से परेशान होकर वहां से भाग जाते हैं या मर जाते हैं.

पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें

1. मोरपंखी के पौधे से ताजी पत्तियां और छोटी टहनियां तोड़ लें.
2. इन्हें उन जगहों पर रखें जहां खटमल अधिक होते हैं – जैसे गद्दे के नीचे, बेड फ्रेम के कोनों में, सोफे के पीछे या फर्नीचर की दरारों में.
3. पत्तियां जितनी ताजी होंगी, असर उतना तेज होगा.
4. हर तीन से पांच दिन में सूखी पत्तियों को नई ताजी पत्तियों से बदलें.

गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार, दो दिन के भीतर सीधे पत्तियों के संपर्क में आने वाले खटमल गायब या खत्म हो जाते हैं.

 अन्य पौधों से मदद

अगर मोरपंखी उपलब्ध नहीं है, तो नीम और पुदीने की पत्तियां भी काम आती हैं. इनकी गंध खटमल को भगाने में मदद करती है. आप चाहें तो नीम या पुदीने का तेल पानी में मिलाकर बेड या फर्नीचर पर स्प्रे भी कर सकते हैं.

 स्थायी समाधान के लिए सुझाव

खटमल के अंडे बहुत मजबूत होते हैं, इसलिए केवल पत्तियों से पूरी तरह छुटकारा पाना मुश्किल है. साथ ही इन बातों का ध्यान रखें:

1. बेडशीट, तकिए और पर्दे नियमित रूप से गर्म पानी में धोएं.
2. फर्नीचर और गद्दों को धूप में रखें.
3. कमरे की दीवारों और बेड के जोड़ों को साफ रखें.
4. पुराने फर्नीचर को चेक किए बिना घर में न लाएं.

Advertisement