Home > खेल > Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

छठ पूजा के बाद प्रवासियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में सीटें कम पड़ने लगी हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा और अन्य रूटों पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनका ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर भी होगा. जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें कब से चलेंगी और इससे यात्रियों को कैसे राहत मिलेगी.

By: Shivani Singh | Published: November 1, 2025 4:48:37 PM IST



भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी 7 बार की चैंपियन टीम को मात देकर इतिहास रच दिया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में जेमिमा रोड्रिगेज की नाबाद 127 रनों की शानदार पारी ने भारत को फाइनल का टिकट दिलाया. अब खिताबी जंग में टीम इंडिया का सामना होगा साउथ अफ्रीका से, जो पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

हालांकि सेमीफाइनल के दौरान भी बारिश ने मुकाबले में खलल डालने की कोशिश की थी, लेकिन खेल बिना रुकावट के पूरा हो गया. अब असली चिंता फाइनल को लेकर है, क्योंकि नवी मुंबई के आसमान पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है और मैच वाले दिन तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

ऐसे में बड़ा सवाल यह है अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो कौन बनेगा चैंपियन? और अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाया तो ट्रॉफी किस टीम को दी जाएगी? आइए जानते हैं, ICC का इस स्थिति पर क्या नियम कहता है…

अगर विश्व कप फ़ाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो क्या होगा?

अगर मैच रविवार को पूरा नहीं हो पाता है या शुरू नहीं हो पाता है, तो यह सोमवार, रिज़र्व डे, को वहीं से शुरू होगा जहाँ से इसे छोड़ा गया था. पहला प्रयास पूरे 50 ओवरों के प्रारूप में मैच को पूरा करने का होगा. अगर दोनों दिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला क्रिकेट टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

Shreyas Iyer Health Update: श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें- कब लौटेंगे मैदान पर?

इतिहास में ऐसा पहली बार

यह तय है कि इस बार हमारे पास एक नई चैंपियन टीम होगी, क्योंकि न तो भारत और न ही दक्षिण अफ्रीका ने पहले कभी वनडे विश्व कप जीता है. भारत तीसरी बार फाइनल में पहुँचा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार खेलेगा. इतिहास में यह पहली बार है कि न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही इंग्लैंड महिला विश्व कप फाइनल में होंगे.

नवी मुंबई में मौसम कैसा रहेगा?

भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच विश्व कप फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मैच रविवार, 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे शुरू होगा. एक्यूवेदर के अनुसार, मैच वाले दिन रविवार को बारिश होने की 63 प्रतिशत संभावना है, और शाम 4 से 7 बजे के बीच 50 प्रतिशत संभावना है. इसी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

अगर रविवार को मैच नहीं खेला जाता है, तो सोमवार, 3 नवंबर को एक रिज़र्व डे रखा गया है. अगला मैच सोमवार को खेला जाएगा, लेकिन उस दिन भी नवी मुंबई में बारिश होने की 55 प्रतिशत संभावना है. 

IND W vs SA W, World Cup Final Live Streaming: 25 सालों बाद रचा जाएगा इतिहास, कब, कहां और कैसे देखें ऐतिहासिक फाइनल, जानिए डिटेल

Advertisement