Ban On Pakistani Celebrities Social Accounts: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बार फिर बैन लगा दिया गया है। बुधवार को जिन अकाउंट्स को अस्थायी तौर पर भारत में दिखाया गया था, वो गुरुवार को फिर से ब्लॉक हो गए। शाहिद अफरीदी, माहिरा खान, फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन, अली जफर और सबा कमर जैसे कई नामचीन सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं।
24 घंटे बाद फिर हुए बैन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने हर प्रयास को नाकाम कर दिया। इस तनावपूर्ण माहौल में भारत सरकार ने पाकिस्तान के अधिकतर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया था। हालांकि बुधवार को अचानक इन अकाउंट्स को भारत में कुछ समय के लिए एक्सेस किया जा सका, जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि बैन हटा लिया गया है। लेकिन महज 24 घंटे के भीतर फिर से ये सभी अकाउंट्स ‘भारत में उपलब्ध नहीं है’ का संदेश दिखाने लगे।
24 घंटे को भी नहीं खुला हानिया का अकाउंट
विशेष रूप से हानिया आमिर, जिन्होंने हाल ही में भारतीय गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया था, उनका अकाउंट भी अब भारत में प्रतिबंधित है। उनके इस सहयोग को लेकर पहले ही काफी विवाद हो चुका है। भारत सरकार की ओर से इस दोबारा लगे बैन पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला देश की सुरक्षा और मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।