Fatima Sana Shaikh Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की असफलता और उसमें फातिमा सना शेख की कास्टिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म से जुड़ी कई अनसुनी बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे बड़ी एक्ट्रेसेज़ के मना करने के बाद फातिमा को लिया गया और डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को उनके साथ रोमांटिक सीन फिल्माने में हिचकिचाहट क्यों थी।
फातिमा सना शेख पर क्या बोले आमिर?
आमिर खान ने कहा कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेज़ ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद जब फातिमा सना शेख को कास्ट किया गया, तो उनके और आमिर के बीच किसी भी रोमांटिक ट्रैक को हटा दिया गया, क्योंकि ‘दंगल’ में उन्होंने पिता-पुत्री का किरदार निभाया था। डायरेक्टर को लगा कि दर्शक इन दोनों को एक कपल के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर आमिर खान ने कहा, “अगर हम ऐसा सोचते हैं तो इसका मतलब है कि हम दर्शकों की समझ को कम आंक रहे हैं। दर्शक इतनी भी बेवकूफ नहीं हैं कि वे ऑन-स्क्रीन किरदारों को असल जिंदगी से जोड़ दें।” उन्होंने आगे कहा, “मैं न उसका असली बाप हूं, न बॉयफ्रेंड। हम सिर्फ एक फिल्म बना रहे थे।”
बुरी तरह फ्लॉप हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’
आमिर ने उदाहरण देते हुए बताया कि “अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने पहले मां-बेटे का रोल निभाया था और बाद में कपल के तौर पर भी नजर आए। ऑडियंस ने उन्हें तब भी पसंद किया।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ उन्हें खुद भी पसंद नहीं आई थी और उन्होंने यश चोपड़ा और डायरेक्टर को सुझाव दिया था कि फिल्म रिलीज से पहले उसमें बदलाव किए जाएं, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म ने आमिर खान के करियर को एक झटका जरूर दिया, लेकिन अब वे दोबारा अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का विश्वास जीतने की कोशिश में जुटे हैं।