Jagadguru Swami Rambhadracharya: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने एक अहम बयान दिया. दरअसल, उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर भारत में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा. इस कथा के दौरान उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले भारत में नहीं टिकेंगे. आस्तिक बने रहो, वरना बच नहीं पाओगे. श्रीराम के विरोध को लेकर वह भावुक भी दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिवंगत पिता नंदकुमार बघेल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम की उनकी आलोचना से उन्हें दुख हुआ था. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय की भी तारीफ की.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने क्या कहा? (What did Jagadguru Rambhadracharya say?)
दरअसल, पेंड्रा में आयोजित श्रीमद्भागवत महाकथा के दौरान वक्ता जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर भारत में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा. सनातन से बगावत करके कोई भारत में नहीं रह सकता. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का जिक्र करते हुए जगद्गुरु ने कहा कि वह अब जीवित नहीं हैं, लेकिन जब उन्होंने श्रीराम की आलोचना की थी तो उन्हें बहुत दुख हुआ था. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्र में जन्म लेने के बावजूद उनमें उत्कृष्ट संस्कार हैं.
यह भी पढ़ें :-
10₹ का Surf Excel या 128₹ का Value Pack, कौन सा साबून लेना है फायदेमंद, कंपनी कर रही Fraud!
गली के कुत्ते भी नहीं पूछेंगे ऐसे लोगों को (Even street dogs will not care about such people)
श्रीमद्भागवत कथा में जब भगवान कृष्ण के वंश और द्वारका के अंत का उल्लेख किया गया तो स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान एक महत्वपूर्ण वक्तव्य देते हुए कहा कि यदि आप भारत में रहना चाहते हैं, तो आस्तिक बने रहें या मर जाएं. सनातन धर्म के विरुद्ध विद्रोह करके कोई भी भारत में नहीं रह सकता. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिवंगत पिता नंदकुमार बघेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है जब बड़े लोग लोगों से जुड़े लोग सनातन धर्म की आलोचना करते हैं. हालांकि, वे अब जीवित नहीं हैं. उन्होंने भगवान राम की आलोचना की.
क्या कोई भगवान राम की आलोचना करके यहां रह सकता है? आगे उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अगर भारत में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा. यहां जनता जय श्री राम न कहने वालों को इतना खदेड़ देगी कि गली के कुत्ते भी उन्हें नहीं पूछेंगे.
यह भी पढ़ें :-