Home > देश > 10₹ का Surf Excel या 128₹ का Value Pack, कौन सा साबुन लेना है फायदेमंद, कंपनी कर रही Fraud!

10₹ का Surf Excel या 128₹ का Value Pack, कौन सा साबुन लेना है फायदेमंद, कंपनी कर रही Fraud!

Surf Excel Pack Size Comparison : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया कि Surf Excel के बड़े पैक दिखने में ज्यादा “value” देते हैं, लेकिन 10 रुपये वाले छोटे पैक से वही मात्रा कम कीमत में मिल सकती है।

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 1, 2025 3:15:20 PM IST



Surf Excel Big Pack vs Small Pack : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति सबको समझा रहा है कि Surf Excel के पैक अलग-अलग साइज और कीमतों में किस तरह आते हैं और असल में लोगों को कौन सा पैक खरीदना ज्यादा फायदेमंद होता है. वीडियो में इसे बहुत सरल और रोचक तरीके से बताया गया है.

छोटे पैक की बात

वीडियो में बताया गया कि 10 रुपये वाला Surf Excel पैक सबसे छोटा होता है. इस पैक में कंपनी लोगों को 100 ग्राम का पैक देती है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप सिर्फ थोड़े दिन के लिए या छोटी मात्रा में डिटर्जेंट लेना चाहते हैं तो ये पैक सही है.

मध्यम पैक

इसके बाद वीडियो में दिखाया गया कि 20 रुपये वाला पैक थोड़ा बड़ा होता है. इसमें कंपनी 150 ग्राम का पैक देती है. ये पैक उन लोगों के लिए सही है जो थोड़ी ज्यादा मात्रा में डिटर्जेंट इस्तेमाल करते हैं. इस पैक का मूल्य और मात्रा का अनुपात 10 रुपये वाले पैक की तुलना में बेहतर है.

सबसे बड़ा वैल्यू पैक  

फिर वीडियो में आता है कंपनी का सबसे बड़ा पैक, जिसे कंपनी Value Pack कहती है. वीडियो में बताया गया कि ये पैक लोगों के लिए उतना value नहीं देता जितना कंपनी को फायदा. इस पैक में 4 पीस आते हैं और हर पीस का वजन 200 ग्राम होता है. कुल वजन 800 ग्राम हो जाता है.

वीडियो में आगे ये दिखाया गया कि अगर हम 10 रुपये वाले पैक की तुलना करें, तो 800 ग्राम पाने के लिए हमें 8 पैक खरीदने होंगे. 10 रुपये के हिसाब से 8 पैक की कुल कीमत होगी 80 रुपये, जबकि कंपनी का बड़ा पैक 800 ग्राम का 128 रुपये में दे रही है. इसका मतलब ये हुआ कि बड़े पैक में कीमत ज्यादा है और कंपनी को मुनाफा होता है.

 

Advertisement