Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Amitabh Bachchan के पैर छूने पर मिली धमकी पर Diljit Dosanjh का जवाब, खालिस्तानी संगठन को चुभ जाएगी बात!

Amitabh Bachchan के पैर छूने पर मिली धमकी पर Diljit Dosanjh का जवाब, खालिस्तानी संगठन को चुभ जाएगी बात!

Diljit Dosanjh News: अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद मिली धमकी पर दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ दी है. दिलजीत ने धमकियों पर ऐसा जवाब दिया है जो शायद खालिस्तानी संगठनों को चुभ सकता है.

By: Prachi Tandon | Published: November 1, 2025 2:08:45 PM IST



Diljit Dosanjh and Amitabh Bachchan Controversy: दिलजीत दोसांझ सिर्फ पंजाबी सिंगर या एक्टर नहीं हैं, वह ग्लोबल आइकन हैं और कई बार भारत का नाम विदेश की धरती पर रौशन कर चुके हैं. दिलजीत दोसांझ इन दिनों अमिताभ बच्चन को सम्मान देने की वजह से विवादों का हिस्सा बने हुए हैं. दरअसल, दिलजीत दोसांझ कुछ समय पहले कौन बनेगा करोड़पति 17 पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छूए और सम्मान दिया था. इसके बाद दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी ग्रुप सिख फॉर जस्टिस से धमकियां मिलनी शुरू हो गई और कहा गया कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रोक दिया जाएगा. हालांकि, दिलजीत ने अब इन विवादों पर चुप्पी तोड़ दी है और धमकियों पर भी रिएक्ट किया है. 

दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तानी ग्रुप की धमकी पर तोड़ी चुप्पी

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें सिंगर और एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए लिखा था, न मै किसे फिल्म दी प्रमोशन लई गया सी न किसे गाने दी प्रमोशन लई पंजाब फ्लड्स लई गया सी.. के नेशनल लेवल ते गल होवे..ते लोकी डोनेट कल सकण. 

Amitabh Bachchan के पैर छूने पर मिली धमकी पर Diljit Dosanjh का जवाब, खालिस्तानी संगठन को चुभ जाएगी बात!

दिलजीत दोसांझ के पंजाबी में लिखे जवाब का मतलब है कि वह किसी फिल्म या गाने का प्रमोशन नहीं करने गए थे. वह पंजाब की बाढ़ के लिए गए थे, जिससे नेशनल लेवल पर बात हो सके और लोग दान देने के लिए आगे आ सकें. 

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के लिए नई मुसीबत, खालिस्तानी गैंग ने Amitabh Bachchan की वजह से दी धमकी!

क्या है विवाद?

दिलजीत दोसांझ ने शो पर अमिताभ बच्चन के पैर छूए थे, जिसके बाद खालिस्तानी ग्रुप सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का दावा था कि अमिताभ ने 1984 में सिख दंगों में भीड़ को भड़काने का काम किया था. SFJ का दावा था कि अमिताभ ने दंगों के समय खून का बदला खून जैसे नारे लगाए थे, जिसकी वजह से हिंसी भड़की और देशभर में 30 हजार से ज्यादा सिखों की जान गई.  

बता दें, दिलजीत दोसांझ के बाद अमिताभ बच्चन को भी खालिस्तानी संगठन से धमकियां मिली हैं. जिसके बाद सेंट्रल एजेंसियां सर्तक हो गई हैं और मामले का आंकलन कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें:  Amitabh Bachchan की जान को खतरा? Diljit Dosanjh से मुलाकात बनी बवाल, अलर्ट पर सेंट्रल एजेंसियां

Advertisement