Home > क्राइम > 90 से ज्यादा चाकू से वार, दोस्त की बर्बरता सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

90 से ज्यादा चाकू से वार, दोस्त की बर्बरता सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

यह एक Brutal Murder है जहां दिल्ली में दो Friends (मोहित, लक्की) ने Revenge के लिए 23 साल के नीतीश खत्री पर 90+ Knife Stabs किए और उसका गला काट दिया (Throat Slit) कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को (Accused) गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 1, 2025 1:03:35 PM IST



Delhi Brutal Murder Case: राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जबां, एक दोस्त की बर्बरता ने सभी को झकझोर के रख दिया. यह पूरी घटना किशनगढ़ इलाके में रविवार रात को एक दहलाने वाली हत्या की वारदात सामने आई. जहां, 23 साल के नीतीश खत्री को उसके ही दो दोस्तों ने पार्टी करने के बहाने घर से बुलाकर चाकू से 90 से ज्यादा बार वार करके मौत के घाट उतार दिया.

बर्बरता की हद की पार

दरअसल, आरोपियों ने पहले नीतीश को चाकू से 90 से ज्यादा वार किए और अंत में यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह बच न सके, उसका गला भी काट दिया. 

क्या है दुश्मनी की वजह?

इस झकझोर देने वाली वारदात पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश, मोहित और लक्की पहले दोस्त थे, लेकिन पिछले दो महीनों से उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी वजह से तीनों ने आपस में बातचीत बंद कर दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले दो महीने से नीतीश के बदला लेने की सोच रहा था. 

कैसे दिया हत्या को अंजाम

रविवार रात को, आरोपी मोहित और लक्की विवाद सुलझाने की बात कहकर नीतीश को उसके घर से बुला लिया. तीनों पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उनके बीच एक बार फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान आरोपियों ने क्रूरतापूर्वक से नीतीश की निर्मम हत्या कर दी. 

मामले में पुलिस ने की कार्रवाई 

सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने पार्क में चारों तरफ खून देखकर पुलिस को इस वारदात के बारे में सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, मृतक का फोन और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं. कोर्ट में पेशी होने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement