Home > देश > November Holidays List 2025 : नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, आ गई लिस्ट…

November Holidays List 2025 : नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, आ गई लिस्ट…

November Holidays List 2025 : पिछले महीने बच्चों को काफी छुट्टियां मिली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महीने भी काफी छुट्टियां है, आइए देखते हैं लिस्ट-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 1, 2025 1:37:08 PM IST



November Holidays Lit 2025 : अक्टूबर के महीने में काफी त्योहार थे जिसकी वजह से सभी बच्चों को काफी छुट्टियां मिली है और फिर इतनी छुट्टियों के बाद भला किसका ही स्कूल जानें का मन करता है. वैसे तो दिसंबर और जनवरी के महीने में बच्चों के विंटर वेकेशन होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवंबर के महीने में भी काफी छुट्टियां मिलने वाली है. जी हा नवंबर में बच्चों को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और बाल दिवस जैसे दिनों पर छुट्टी मिलेगी.

Holidays For November : नवंबर की मेन छुट्टियां

इस महीने की कुछ महत्वपूर्ण छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है:

 गुरु नानक जयंती: 5 नवंबर
 बाल दिवस: 14 नवंबर
 गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: 24 नवंबर
 दूसरा शनिवार: 8 नवंबर
 रविवार: 9, 16, 23, 30 नवंबर

इन तारीखों में अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे और बच्चे इन अवसरों का आनंद अपने परिवार के साथ मना सकते हैं.

 चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव

सिर्फ त्योहार ही नहीं, बल्कि इस महीने में कुछ प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी स्कूल बंद हुए हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 10,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया.

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा ने 1.8 मिलियन लोगों को प्रभावित किया, जिसमें 249 मंडल, 1,434 गांव और 48 शहर शामिल हैं. ग्रामीण जल आपूर्ति को लगभग 36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि सिंचाई प्रणाली को 16.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस दौरान 297 बहा हुए रास्तों पर यातायात को मोड़ना पड़ा और 380 पेड़ हटाए गए. 3,175 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और 2,130 मेडिकल कैंप लगाए गए.

 ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी स्कूल बंद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी चक्रवात मोंथा के कारण कई स्कूल बंद रहे. प्रशासन ने बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए.

Advertisement