सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान जल्द ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकते हैं. नए प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आईं हैं लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इसे लेकर सलमान खान और अनुराग कश्यप आश्वस्त हैं. यदि सबकुछ प्लान के मुताबिक़ रहता है तो सलमान खान इस फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे. ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी. हालांकि, यहां सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि एक तरफ अनुराग के भाई अभिनव कश्यप लगातार सलमान को लेकर भला बुरा कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन सबके बावजूद सलमान, अनुराग की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं.

बॉबी देओल ने करवाई सलमान-अनुराग की बात
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुराग कश्यप और सलमान खान के बीच बॉबी देओल ने मीडिएटर की भूमिका निभाई है. बॉबी सलमान की बहुत इज्जत करते हैं और अक्सर उन्होंने कई मौकों पर कहा भी है कि जब उनका खराब समय चल रहा था तब सलमान खान ही उनकी मदद के लिए आगे आए थे. बताते हैं कि बॉबी पिछले कुछ समय से लगातार अनुराग और सलमान को साथ लाने की कोशिश कर रहे थे.

अभिनव कश्यप ने सलमान को कह दिया था गुंडा
वहीं, अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप पिछले कुछ समय से सलमान खान को लेकर लगातार खुलासे किए जा रहे हैं. अभिनव ने तो यहां तक कह चुके हैं कि सलमान पिछले 25 सालों से एक्टिंग कर जरूर रहे हैं लेकिन वे इसे लेकर सीरियस नहीं हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वो एक्टिंग नहीं अहसान कर रहे हैं. अभिनव ने यहां तक कह दिया था कि सेट्स पर सलमान का बर्ताब गुंडों जैसा हुआ करता था.