Dharmendra Wife & Net Worth : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिसंबर 2025 में धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे. इस उम्र में भी उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं हुई है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस में अकेले रहते हैं, लेकिन उनके बेटे बॉबी देओल ने साफ किया कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि अपनी पहली पत्नी के साथ वहीं रह रहे हैं. उनकी देखभाल खुद उनकी पत्नी कर रही हैं. इस समय धर्मेंद्र के सभी फैन उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की हीमैन की नेट वर्थ (Net Worth) कितनी है.
Net Worth : धर्मेंद्र की कुल संपत्ति
धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे 60 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे सफल कलाकारों में गिने जाते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र की कुल संपत्ति करीब 350 से 400 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. इसके अलावा, उनके पास 100 एकड़ में फैला एक फॉर्महाउस भी है, जहां वे अधिकतर समय बिताते हैं.
Dharmendra First Wife : धर्मेंद्र की पहली पत्नी कौन हैं?
धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. वे पंजाब के एक छोटे से गांव से संबंध रखती हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी तब हुई थी जब धर्मेंद्र फिल्मों में आने से पहले के दौर में थे. इस जोड़ी के दो बेटे हैं – सनी देओल और बॉबी देओल, जो आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं.
प्रकाश कौर हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. वे मीडिया या सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आती हैं. धर्मेंद्र के फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने हमेशा परिवार को संभाला. बाद में धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटियां – ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
परिवार और रिश्ते
धर्मेंद्र का परिवार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस परिवारों में से एक है. सनी देओल और बॉबी देओल दोनों अपने पिता की तरह एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. वहीं हेमा मालिनी और उनकी बेटियां भी एक्टिंग और डांस के क्षेत्र में एक्टिव रही हैं.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने हमेशा परिवार को प्राथमिकता दी है. हाल ही में जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, तो वही उनकी देखभाल कर रही थीं. बेटे बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “पापा अकेले नहीं रहते, मां उनके साथ हैं और उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल करती हैं.”