Caste Census India: जाति जनगणना का होना बहुत जरूरी है और सरकार द्वारा उठाया गया ये एक अहम कदम होता है. ऐसा भारत में पहली बार होगा जब जाति जनगणना डिजिटल रूप में होगी. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनगणना 2027 के पहले चरण का पूर्व-परीक्षण आज से शुरू होने वाला है. इस दौरान, गणनाकार अपने-अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों के घर पहुंचेंगे और उनसे कई तरह की जानकारी लेंगे. इतना ही नहीं इस दौरान अधिकारी एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उनकी जानकारी भरने में उनकी मदद भी करेंगे. इसे लेकर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि यह अभ्यास स्व-गणना मॉड्यूल की प्रभावशीलता का परीक्षण करने के लिए किया जा रहा है.
पूछे जाएंगे ये सवाल
मीडिया सूत्रों के हवाले से स्व-गणना पोर्टल और मोबाइल ऐप का परीक्षण 1 से 10 नवंबर और 10 से 30 नवंबर के बीच कई इलाको में होगा. सुचारू प्रयोज्य परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए लिंक को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जाएगा. इस चरण में लगभग 30 घरेलू प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें भवन संख्या, छत और फर्श की मुख्य सामग्री, परिवार के मुखिया का नाम और लिंग, घर में रहने वाले लोगों की संख्या, पेयजल का प्राथमिक स्रोत, बिजली, शौचालयों की उपलब्धता, खाना पकाने का ईंधन, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, वाहन आदि शामिल हैं.
इस महीने होगी पूरी प्रक्रीया
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त ने 16 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि मकान सूचीकरण और आवास जनगणना (एचएलओ) के लिए यह पूर्व-परीक्षण सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा क्षेत्रों में 10 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जबकि स्व-गणना की सुविधा 1 से 7 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी.
तैयार रखें ये-ये संभाविक डाक्यूमेंट्स
- पहचान प्रमाण (Identity Proof)
- आधार कार्ड
- वोटर ID (मतदाता पहचान पत्र)
- पैन कार्ड
- पता प्रमाण (Address Proof)
- राशन कार्ड
- बिजली/पानी/गैस बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक (पते सहित)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है.
- परिवार के सदस्यों का विवरण (Family Details)
- परिवार के सभी सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, शिक्षा, व्यवसाय आदि की जानकारी.
- परिवार के मुखिया का नाम और संबंध.
- जन्म प्रमाण पत्र
जनगणना अधिकारी आम तौर पर आपके घर आकर डेटा लेते हैं, इसलिए आपको केवल सही जानकारी और दस्तावेज़ दिखाने की आवश्यकता होती है. सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रति साथ रखना अच्छा होता है. अगर जाति प्रमाण पत्र नहीं है, तो स्थानीय तहसील या CSC केंद्र से इसे बनवाया जा सकता है.