वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुडी एक खबर ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया. दरअसल, 89 साल के धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस खबर का पता चलते ही एक्टर के फैन्स बैचैन हो उठे थे. हालांकि, धर्मेंद्र की टीम ने एक्टर का हेल्थ अपडेट्स देते हुए बताया है कि उन्हें रूटीन चैकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है और चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.
उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें ICU में रखा गया था लेकिन अब उनकी हालत स्टेबल है. अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, अभी चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी हालत स्थिर है. हार्ट रेट 70 है, ब्लड प्रेशर भी ठीक है.

इसी साल हुई थी धर्मेंद्र की एक सर्जरी
आपको बता दें कि इसी साल धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी. उस दौरान भी एक्टर के फैन्स को चिंता सताने लगी थी लेकिन खुद धर्मेंद्र ने तब आगे आकर कहा था, ‘मैं बहुत मजबूत हूं, अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है, अभी भी बहुत जान रखता हूं, मेरी आंख का ऑपरेशन हुआ है, मैं बहुत मजबूत हूं और आप सभी से और मेरी ऑडियंस से प्यार करता हूं’. आपको बता दें कि धर्मेंद्र अपना ज़्यादातर वक्त फार्म हाउस पर बिताना पसंद करते हैं और अक्सर यहां से सोशल मीडिया पर अपडेट्स भी शेयर करते हैं.
बॉलीवुड में खेली जबरदस्त पारी
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है. इनमें यदि सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों की बात करें तो – शोले, चुपके-चुपके, फूल और पत्थर, अंदाज, सीता और गीता, धरमवीर, आंखें, शिकार आदि का नाम सबसे पहले सामने आता है.
जल्द ही उन्हें फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे जिससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आएंगी जिनकी ये पहली फिल्म होगी.