Home > शिक्षा > नंवबर में कब-कब रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

नंवबर में कब-कब रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

School Holidays 2025: अक्टूबर के मुकाबले नंवबर में स्कूलों की छुट्टियों की संख्या काफी कम है, लेकिन उसके बाद भी छात्रों को इस महीने 8 से 9 स्कूलों की छुट्टियां जरूर मिलेगी. आइए विस्तार से जानें.

By: Shristi S | Last Updated: November 1, 2025 9:57:32 AM IST



November 2025 School Holidays List: अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ रहा जैसे दशहरा, करवाचौथ और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों की वजह से बच्चों को स्कूलों में खूब छुट्टियां मिलीं और आज नंवबर का पहला दिन है ऐसे में छात्र और अभिभावक यह जानना चाहते है कि इस महीने स्कूल कब- कब बंद रहेंंगे. देखा जाए तो नंवबर को त्योहार की संख्या अक्टूबर के मुकबले काफी कम है. आइए विस्तार से जानें स्कूलों की छुट्टियों के बारे में. 

नवंबर 2025 में छुट्टियों की कुल संख्या

नवंबर के महीने में कुल मिलाकर 8 से 9 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इनमें शामिल हैं –

  • 5 रविवार (2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर)
  • गुरु नानक जयंती – 5 नवंबर (बुधवार)
  • गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस – 24 नवंबर (सोमवार)
इसके अलावा, कुछ राज्यों में कार्तिक पूर्णिमा और स्थानीय उत्सवों के कारण एक या दो अतिरिक्त छुट्टियां भी घोषित की जा सकती हैं.

5 नवंबर – गुरु नानक जयंती

गुरु नानक देव जी की जयंती सिख समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. यह दिन पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. नवंबर 2025 में यह तारीख 5 नवंबर बुधवार को पड़ रही है. इस अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन, लंगर और शोभायात्राएं निकाली जाएंगी.

14 नवंबर – बाल दिवस और कार्तिक पूर्णिमा

14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है, जो भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है. कई स्कूल इस दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं. हालांकि सभी राज्यों में छुट्टी नहीं होती, लेकिन कुछ स्कूल इस दिन आधा दिन अवकाश या विशेष कार्यक्रम के बाद छुट्टी देते हैं. इसी के आसपास कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा, जो धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. कई राज्यों में इस अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जा सकता है, खासकर उत्तर भारत में.

24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस

24 नवंबर (सोमवार) को गुरु तेग बहादुर जी का शहदी दिवस मनाया जाएगा. यह दिन सिख धर्म के नौवें गुरु की बलिदान गाथा को याद करने के लिए समर्पित है. इस अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अवकाश रहेगा. दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के अधिकांश स्कूल इस दिन सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

रविवारों की तय छुट्टियां

इसके अलावा नवंबर 2025 में कुल पांच रविवार पड़ रहे हैं जिनकी तारीखें है 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर. इसका मतलब है कि छात्रों को हर हफ्ते एक दिन का निश्चित अवकाश तो मिलेगा ही. कई स्कूलों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है, जिससे छात्रों को और भी आराम के दिन मिल सकते हैं.

Advertisement