Home > वायरल > Viral Video: आसमान की ऊंचाई पर अचानक उखड़ गई विमान की खिड़की, यात्रियों की अटक गई सांसें, फिर जो हुआ…

Viral Video: आसमान की ऊंचाई पर अचानक उखड़ गई विमान की खिड़की, यात्रियों की अटक गई सांसें, फिर जो हुआ…

Viral Video: स्पाइसजेट के विमान एसजी-1080 में बड़ी लापरवाही सामने आई है। उड़ान के दौरान स्पाइसजेट की फ्लाइट का खिड़की का फ्रेम टूट गया। बताया जा रहा है कि, यह विमान गोवा से पुणे जा रहा था।

By: Sohail Rahman | Published: July 3, 2025 9:55:13 AM IST



Viral Video: स्पाइसजेट के विमान एसजी-1080 में बड़ी लापरवाही सामने आई है। उड़ान के दौरान स्पाइसजेट की फ्लाइट का खिड़की का फ्रेम टूट गया। जानकारी के अनुसार, विमान गोवा से पुणे जा रहा था। घटना के दौरान यात्रियों की जान हवा में अटक गई। बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन यह हादसा टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस पर चिंता जताई है।

स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इससे यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। विमान के पुणे में उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया और पूरी उड़ान के दौरान केबिन का प्रेशर सामान्य रहा। हालांकि डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं। मंदार सावंत नाम के यात्री ने बताया कि मैं गोवा से पुणे जा रहा था। मेरे पीछे एक महिला बैठी थी और उसके साथ एक बच्चा भी था। उड़ान भरने के आधे घंटे बाद अचानक खिड़की खुल गई। महिला डर गई और यह काफी चिंताजनक था।



फ्लाइट अटेंडेंट ने उठाया ये कदम

फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला और उसके बच्चे को पीछे दूसरी सीट पर बैठा दिया। अटेंडेंट ने खिड़की को ठीक करने की कोशिश की लेकिन वह ठीक नहीं हो सका। बाद में उन्होंने इसे वैसे ही छोड़ दिया। हालांकि इस घटना पर अभी तक डीजीसीए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्पाइसजेट का क्यू400 विमान रखरखाव से जुड़ी कुछ शिकायतों के कारण पिछले कुछ समय से डीजीसीए की निगरानी में है।

PM Modi Ghana Visit: PM Modi ने घाना पहुंचते ही किया ऐसा करार, टूट गई ड्रैगन की कमर, कराह उठे जिनपिंग

माली में भारतीय नागरिकों के साथ हुआ ऐसा काम, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून, अब क्या करेंगे पीएम मोदी ?

Advertisement